हिंदी
महराजगंज के गोरखपुर रोड स्थित शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी 24 घंटे से अधिक समय से जारी है। गोरखपुर और दिल्ली से आई टीम कंप्यूटर, बिल-बाउचर और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है।
शुभम हीरो एजेंसी पर इनकम टैक्स की छापेमारी
Maharajganj: महराजगंज जनपद में मंगलवार सुबह से शुरू हुई इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी ने व्यापारिक जगत में हड़कंप मचा दिया है। गोरखपुर रोड स्थित सतभरिया में हीरो मोटर साइकिल की शुभम हीरो एजेंसी पर पिछले 24 घंटे से अधिक समय से कार्रवाई जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, छापेमारी की अगुवाई गोरखपुर और दिल्ली से आए इनकम टैक्स कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पूर्वांचल के बड़े व्यापारी तन्मय मोदी से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर एक साथ की गई है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
मंगलवार सुबह करीब 6:45 बजे इनकम टैक्स की टीम एजेंसी परिसर में पहुंची। टीम के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एजेंसी के अंदर और बाहर पीएसी के जवान तैनात हैं, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। छापेमारी के दौरान सभी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है और किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर सख्त रोक है।
गोरखपुर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 1.10 करोड़ की हेरोइन संग दो तस्कर दबोचे
एजेंसी प्रबंधन और मौके पर मौजूद लोग मीडिया या आमजन को किसी भी तरह की जानकारी देने से बचते नजर आए।
सूत्रों के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की टीम एजेंसी से जुड़े कंप्यूटर सिस्टम, अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, बिल-बाउचर, बिक्री रजिस्टर, स्टॉक विवरण और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। डिजिटल डेटा को भी खंगाला जा रहा है, ताकि आय-व्यय में किसी प्रकार की अनियमितता, टैक्स चोरी या काले धन से जुड़े सुराग मिल सकें। जांच का दायरा केवल एजेंसी तक सीमित नहीं बताया जा रहा है, बल्कि इससे जुड़े अन्य व्यावसायिक लेन-देन भी रडार पर हैं।
महराजगंज में राइस मिल पर प्रशासन की रेड, धान-चावल स्टॉक और रिकॉर्ड की जांच में खलबली
स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों के बीच इस छापेमारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। माना जा रहा है कि यदि जांच में बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी सामने आती है, तो आगे और ठिकानों पर भी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि, इनकम टैक्स विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
फिलहाल, शुभम हीरो एजेंसी पर छापेमारी जारी है और पूरा जनपद इस कार्रवाई के नतीजों पर नजर बनाए हुए है। आने वाले समय में जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला सामान्य जांच तक सीमित रहता है या किसी बड़े वित्तीय घोटाले का खुलासा होता है।