हिंदी
कस्तूरी नगर में दबंगों ने घर में घुसकर एक महिला से मारपीट की। पीड़िता का कहना है कि बिनावर पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। घटना से परेशान महिला ने एसएसपी बदायूं डॉ. बृजेश कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई। आरोप है कि दबंगों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
Budaun: बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र के कस्बा कस्तूरी नगर से महिला उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित महिला के घर में घुसकर कुछ दबंगों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना ने पूरे इलाके में चिंता पैदा कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, पीड़िता का कहना है कि उसने बिनावर पुलिस को तत्काल शिकायत दी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया, जिसके बाद मजबूर होकर उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ. बृजेश कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई।
पीड़िता के अनुसार, घटना 14 नवंबर की शाम करीब 7 बजे की है, जब वह अपने घर में बच्चों के साथ बैठी हुई थी। तभी पड़ोस की एक महिला सहित तीन लोग अचानक उसके घर में घुस आए और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और डराने-धमकाने की कोशिश की। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, जिसके बाद दबंग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने उसी समय पुलिस में शिकायत की, लेकिन उसे निराशा हाथ लगी।
मुजफ्फरनगर में बाइक गैंग का आतंक! 30 नकाबपोश युवकों का जुलूस वायरल, ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू
महिला का आरोप है कि थाना बिनावर पुलिस ने न तो आरोपितों को गिरफ्तार किया और न ही किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई की। इस उदासीनता से परेशान होकर पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपनी पूरी व्यथा सुनाई। उसने बताया कि अगर समय रहते पुलिस हस्तक्षेप करती तो दबंगों का मनोबल इतना न बढ़ता।
पीड़िता ने एक और चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उसने बताया कि 19 नवंबर की सुबह करीब 10:30 बजे भाजपा से जुड़े नेता पंकज गुप्ता व मुकेश नामक व्यक्ति दो सिपाहियों के साथ उसके घर पहुंच गए। महिला का आरोप है कि वे बिना किसी अनुमति के घर के अंदर घुस आए और जब वह बाथरूम में नहा रही थी, तब उसे नग्न अवस्था में दोनों हाथों से पकड़कर बाहर खींच लिया। आरोप है कि उन लोगों ने उससे कहा कि वह अपनी शिकायत वापस ले ले, नहीं तो उसके और उसके पति पर फर्जी मुकदमे लाद दिए जाएंगे।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसका परिवार बेहद गरीब है और उसका पति टेम्पो चलाकर घर का खर्च चलाता है। लगातार हो रहे उत्पीड़न और पुलिस की अनदेखी ने उसे मजबूर कर दिया कि वह सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले। उसने लिखित शिकायत देते हुए मांग की कि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे लोगों के हौसले न बढ़ें।
इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।