हिंदी
SIR कार्य को गति देने के लिए जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने सदर तहसील परिसर स्थित फॉर्म जमा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने 899 बूथों पर चल रहे SIR के काम की प्रगति की समीक्षा की। अब तक 17% डिजिटलाइजेशन कार्य पूरा हो चुका है। DM ने तेजी से कार्य निपटाने के निर्देश दिए ।
DM घनश्याम मीना ने किया निरीक्षण
Hamirpur: हमीरपुर जिले में SIR को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह सक्रिय मोड में नजर आ रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने सदर तहसील परिसर स्थित फॉर्म जमा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और मौके पर ही कई निर्देश भी दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ सवंददाता के अनुसार, निरीक्षण के दौरान DM ने कहा कि SIR कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल है, इसलिए इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करना बेहद जरूरी है। जिले के कुल 899 बूथों पर SIR का काम तेजी से जारी है। प्रशासन का दावा है कि अब तक लगभग 17 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है, लेकिन शेष काम को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए और अधिक सक्रियता की आवश्यकता है।
Deoria Encounter: देवरिया में 25 हजार का इनामी चेन स्नेचिंग का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट कर दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों को विशेष रूप से निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बूथों की नियमित मॉनिटरिंग करें और प्रगति रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराएं। DM ने बताया कि फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को भी स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि डेटा एंट्री, सत्यापन और अपलोडिंग के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि न हो।
फॉर्म जमा केंद्र पर जानकारी लेते हुए डीएम
निरीक्षण के दौरान उन्होंने डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया को भी बारीकी से समझा और अधिकारियों से पूछा कि कौन-सी समस्याएं कार्य में देरी का कारण बन रही हैं। कुछ कर्मियों ने तकनीकी दिक्कतों और नेटवर्क से जुड़ी परेशानियों की जानकारी दी, जिस पर DM ने तुरंत संबंधित विभागों से समाधान निकालने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी चुनौतियों के बावजूद समयसीमा में कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए, क्योंकि SIR का काम जनता से सीधे जुड़ा हुआ है और इसकी गुणवत्ता पर शासन की निगाहें भी टिकी रहती हैं।
गाजियाबाद में BLO को लापरवाही पड़ी भारी; भड़ेक DM ने दिए एफआईआर के आदेश
DM ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी बूथ पर कार्य धीमा पाया गया या किसी कर्मचारी की ओर से शिथिलता सामने आई, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य जनता को सरल, पारदर्शी और त्वरित सेवा उपलब्ध कराना है, इसलिए सभी कर्मचारी जिम्मेदारी समझकर काम करें। उन्होंने विश्वास जताया कि अगर सभी विभाग मिलकर निर्धारित समयसीमा में काम पूरा करते हैं तो हमीरपुर जिला राज्य के उन जिलों में शामिल होगा जो SIR प्रक्रिया के डिजिटलाइजेशन में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।