हिंदी
मुजफ्फरनगर में दर्जनों नकाबपोश युवकों का बाइक गैंग लाठी-डंडों के साथ घूमता नजर आया, जिसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस के होश उड़ गए। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां लगभग 25–30 युवक दर्जनभर बाइकों पर सवार दिखाई दिए।
पुलिस ने बाईक सवार युवकों को पकड़ा
Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी हैरान कर दिया है। वायरल फुटेज में लगभग 25 से 30 नकाबपोश युवक दर्जनभर बाइकों पर सवार होकर हाथों में लाठी-डंडे लिए घूमते दिखाई दे रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के अनुसार, बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित साकेत चौकी के पास का है, जहां रविवार को यह बाइकर्स गैंग एक घर की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। फुटेज में साफ दिखाई देता है कि भारी संख्या में युवक बाइकों पर सवार होकर समूह के रूप में आगे बढ़ रहे हैं। उनके हाथों में लाठी और डंडे होने से यह संदेह गहरा जाता है कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, या फिर क्षेत्र में अपनी धमक दिखाने का प्रयास कर रहे थे।
वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता के बीच भय का माहौल फैल गया। लोग हैरान हैं कि आखिर दिनदहाड़े इतनी बड़ी संख्या में युवक हथियारनुमा लाठी-डंडे लेकर कैसे खुलेआम घूमते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे पुलिस की गश्त व्यवस्था और इंटेलिजेंस पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने वायरल फुटेज की सत्यता की जांच शुरू कर दी और अलग-अलग कैमरों से क्लिप जुटाकर आरोपितों की पहचान का अभियान शुरू कर दिया। कई युवकों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।
वहीं इस मामले पर सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा, “आज मुजफ्फरनगर पुलिस के संज्ञान में एक वीडियो आया है, जिसमें 23 नवंबर की दोपहर 12 से 13 बाइकों पर लगभग 25-30 युवक साकेत चौकी क्षेत्र में जाते दिख रहे हैं। इन युवकों में कुछ नकाबपोश हैं और उनके हाथों में लाठी-डंडे भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कार्रवाई शुरू कर चुकी है। कुछ युवकों की पहचान कर ली गई है और पूछताछ के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।”
एटा में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर! शुरू हुई ये बड़ी मेडिकल सुविधा
फिलहाल पुलिस इस वायरल वीडियो से जुड़ी हर कड़ी की जांच कर रही है और किसी भी संभावित वारदात को रोकने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।