महराजगंज में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल, 1 गिरफ्तार

जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर चकिया टोला करनौती में बकरी द्वारा धान की फसल चरने के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष की महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 July 2025, 4:32 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर चकिया टोला करनौती में बकरी द्वारा धान की फसल चरने के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष की महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। घटना बीते शुक्रवार की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम पक्ष की ओर से गुङ्गी निषाद पत्नी पन्नेलाल निषाद निवासी रामपुर चकिया टोला करनौती ने थाना श्यामदेउरवा में शिकायत दर्ज कराई। वादिनी का आरोप है कि बकरी द्वारा खेत में लगे धान की फसल नष्ट करने की बात पर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

Maharajganj Police Action: घर में घुसकर हमला करना पड़ा भारी! हो गई यह कार्रवाई

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मु0अ0सं0 206/25 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 117(2), 351(3) बीएनएस के तहत गिरिश यादव पुत्र शिवरतन (ग्राम लक्ष्मीपुर, कुशीनगर), राजन यादव पुत्र अज्ञात (नियमतापुर, पिपराइच, गोरखपुर), रामआसरे यादव पुत्र जगन्नाथ (रामपुर चकिया), किरण पत्नी अज्ञात, द्रोपती पुत्री रामआसरे एवं विन्द्रावती पत्नी रामआसरे सभी निवासी अज्ञात  के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

DM Maharajganj ने किया वन स्टॉप सेंटर और जिला राजकीय पुस्तकालय का औचक निरीक्षण

मारपीट की इस घटना में गुङ्गी निषाद, तारामती पत्नी संगम, संगम पुत्र रामानंद, पन्नेलाल पुत्र रामानंद और वरुण निषाद पुत्र राजेन्द्र निषाद घायल हुए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा गया, जहां उनकी मरहम-पट्टी की गई।

Maharajganj News: सच दिखाया, सज़ा मिली? काशी की गंदगी पर बवाल, कांग्रेस का हल्ला बोल

वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजन यादव को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के तहत चालान कर न्यायालय भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Maharajganj Fraud: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फंसाया जाल में, ऐसे कर दी ठगी

थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा ने बताया कि गांव की स्थिति इस समय सामान्य है। पुलिस बल मौके पर तैनात है तथा पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

Location : 

Published :