

साइबर ठगी के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। नई-नई तकनीकों का उपयोग कर ठग लोगो को अपने जाल में फंसाकर हजारों रुपये की ठगी कर रहे हैं। खडखोड़ी गांव निवासी मैनुद्दीन के बेटे रफीक अहमद रोजी-रोटी के लिए सऊदी अरब के जेद्दा शहर में रहते हैं।
कोल्हुई थाना
Maharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र के खडखोड़ी गांव निवासी सऊदी अरब में रह रहे रफीक अहमद के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके दोस्त से ठगी की गई।
फर्जी आईडी से ठगी का शिकार
खडखोड़ी गांव निवासी मैनुद्दीन के बेटे रफीक अहमद रोजी-रोटी के लिए सऊदी अरब के जेद्दा शहर में रहते हैं। मैनुद्दीन ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बेटे के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उनके दोस्तों को निशाना बनाया। इस फर्जी आईडी के जरिए साइबर ठग ने रफीक के दोस्त आशुतोष राय से फेसबुक पर बातचीत कर 50,000 रुपये की ठगी की। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
ठगी की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर
जांच में पता चला कि ठगी की गई राशि अभिनव कुमार नामक व्यक्ति के बिहार स्थित केनरा बैंक खाते (खाता संख्या 110250121834) में ट्रांसफर की गई। थानाध्यक्ष अशीष सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बैंक खाते को साइबर टीम की मदद से फ्रीज करवा दिया गया है। इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है ताकि ठगों तक पहुंचा जा सके।
साइबर ठगी के खिलाफ सतर्कता जरूरी
यह घटना साइबर ठगी के बढ़ते खतरे को दर्शाती है। लोगो को सोशल मीडिया पर अनजान संदेशों और लिंक्स से सावधान रहने की जरूरत है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।