

पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने घर में मौजूद परिवार पर बेरहमी से हमला किया। महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा गया। इस हमले में रामचंदर मौर्य को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मौके पर मौजूद परिजन
Maharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र के जंगल गुलरिहा में गुरुवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। दर्जनों लोग एकजुट होकर रामचंदर मौर्य के घर पर हमला करने पहुंचे। पुरानी रंजिश के चलते हुए इस हमले में हमलावरों ने घर में मौजूद परिवार पर बेरहमी से हमला किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा गया। इस हमले में रामचंदर मौर्य को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। घायल रामचंदर के पुत्र सूरज की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी कलाऊ, पिंटू, रिंकू, सुनील, छोटेलाल और तीन से चार अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा अपराध संख्या 179/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2), 191(3), 109, 333, 352, 351(3), 117(2), और 115(2) के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की।
तीन आरोपी जेल भेजे गए
थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि हमले के तीन मुख्य आरोपियों—कलाऊ, पिंटू, और रिंकू—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई हैं। एसओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है।
क्षेत्र में तनाव, पुलिस सतर्क
इस घटना के बाद जंगल गुलरिहा में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर नजर रख रही है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।