

गोंडा में आपत्तिजनक वायरल वीडियो के मामले में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा के भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी कार्यालय में एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, वायरल वीडियो मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है।
जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी से निष्कासित
जानकारी के मुताबिक, गोंडा के जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। 25 मई को भाजपा कार्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वह एक महिला कार्यकर्ता के साथ नजर आ रहे थे।
वीडियो वायरल करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज
जानकारी के मुताबिक, बता दें यह वीडियो 12 अप्रैल की रात का था। इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप सामने आए और कहा कि वायरल वीडियो उनका है। वह एक महिला पार्टी कार्यकर्ता का समर्थन कर रहे थे, तभी उसे चक्कर आया। महिला ने भी सामने आकर खुलकर बात की। उसने जिला अध्यक्ष को अपना भाई बताते हुए गलत तरीके से वीडियो वायरल करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पार्टी नेतृत्व ने जिला अध्यक्ष से जवाब भी मांगा
इस मामले की जांच मनकापुर पुलिस कर रही है। इन सबके बीच पार्टी नेतृत्व ने जिला अध्यक्ष से जवाब भी मांगा था। इस पर 28 मई को जिला अध्यक्ष ने अपना जवाब दिया था। भाजपा जिला प्रभारी विजय बहादुर पाठक सात मई को दौरे पर आए थे। उस समय पार्टी पदाधिकारियों ने खुलकर नाराजगी जताई थी।
जिला प्रभारी ने पूरी रिपोर्ट प्रांतीय नेतृत्व को सौंपी
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि इतना ही नहीं कुछ लोगों ने बैठक का बहिष्कार भी किया था। ऐसे में जिला प्रभारी ने पूरी रिपोर्ट प्रांतीय नेतृत्व को सौंपी थी। बुधवार सुबह भाजपा के प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने जिलाअध्यक्ष पार्टी अमर किशोर कश्यप को से निष्कासित कर दिया।
लखनऊ में निदेशक होम्योपैथी पर अनियमितता के आरोप: शिकायतकर्ता ने की जांच की मांग, जानें पूरा मामला
Amethi News: सौर ऊर्जा की बैटरी में भीषण विस्फोट, मौके पर पति की मौत, पत्नी घायल