लखनऊ में निदेशक होम्योपैथी पर अनियमितता के आरोप: शिकायतकर्ता ने की जांच की मांग, जानें पूरा मामला

यूपी के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है, जहां निदेशक होम्योपैथी पर गंभीर आरोप लगे हैं। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 June 2025, 12:30 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां निदेशक होम्योपैथी पर अनियमितता और शासनादेश विरुद्ध कृत्यों के गंभीर आरोप लगे हैं। बता दें कि एक शिकायतकर्ता ने उच्चा अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

डाइनामाइटक न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक निदेशक पर लगाए गए आरोपों में दबाव बनाने के लिए लीगल नोटिस भेजना, अपने पुत्र की ज्वाइनिंग नहीं करवाना और शासनादेश विरुद्ध कार्य करना शामिल है। इन आरोपों की जाांच होना आवश्यक है ताकि दोषियों को न्याय के दायरे में लाया जा सके।

complaint letter

शिकायत पत्र

होम्योपैथी ने मांगी माफी
बता दें कि वहीं पतरू विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि लखनऊ से एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था कि मेरे द्वारा इस मामले में माफी मांगी गई है लेकिन मैं दावे के साथ इसका खंडन करते हुए कह रहा हूं कि ऐसी कोई बात नहीं है।

आगे की कार्यवाही
अब देखना यह है कि उच्चाधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं और आरोपों की जांच के बाद क्या निर्णय लिया जाता है। शिकायतकर्ता को न्याय मिलने की उम्मीद है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होने की संभावना है।

शिकायतकर्ता ने राष्ट्रपति को भेजा था पत्र
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला काफी पुराना है, जिसमें निदेशक होम्योपैथी के खिलाफ पहले भी आरोप लग चुके हैं। इस दौरान शिकायतकर्ता ने राष्ट्रपति को शिकायत पत्र लिखकर भेजा। बताते चलें कि निदेशक होम्योपैथी के खिलाफ शिकायत कर्ता पतरू राम विश्वकर्मा और आरटीआई एक्टिविस्ट का आरोप है कि निदेशक ने कई होम्योपैथिक डॉक्टरों को निदेशालय से संबद्ध कर रखा है। जबकि अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं।

उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि होम्योपैथी ने नियम विरुद्ध मृतक आश्रितों की नियुक्ति की है। वहीं राज्य के नौ राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में 30 से अधिक संविदा डॉक्टरों की नियुक्ति कर रखी है। जबकि लोक सेवा आयोग से स्थायी डॉक्टरों की नियुक्ति हो चुकी है। होम्योपैथिक पर यह भी आरोप है कि संविदा पर तैनात भाई को झांसी के डीएचओ कार्यालय से संबद्ध कर रखा है।

Location :