

अमेठी में दर्दनाक हादसा सामने आया है। अचानक सौर ऊर्जा की लगाई गई बैटरी में भीषण विस्फोट में एक की मौत से हड़कंप पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां आज सुबह अचानक सौर ऊर्जा की लगाई गई बैटरी में भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से करीब 58 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, आनन फानन में घायल को इलाज के लिए अमेठी सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है मौके पर पहुंची पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है। घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मड़ौली गांव का है जहां आज सुबह गांव के रहने वाले नवरंग सिंह के घर में लगी सौर ऊर्जा की बैटरी में भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से 58 वर्षीय नवरंग सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी 55 वर्षीय अनुसुइया सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मौके पर विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है। घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद है।
हादसे से गांव में हड़कंप मच गया
जानकारी के मुताबिक बता दें कि ये हादसा इतना दर्दनाक था की मौके पर ही पति की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने जब लोगों से बातचीत की तो बताया कि सौर ऊर्जा की बैटरी में भीषण विस्फोट हो गया। ऐसे में मौके पर पति की मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं हादसे से गांव में हड़कंप मच गया। साथ ही परिवार में मातम सा छाया हुआ है। यह पूरा मामला मड़ौली गांव का है। फिलहाल इस हादसे की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। गौरतलब है इस समय गर्मी ज्यादा बढ़ रही है। आए दिन विस्फोट , आग की घटना सामने आती रहती है। ऐसे में सावधान रहना बेहद जरुरी है।
Amethi News: सौर ऊर्जा की बैटरी में भीषण विस्फोट, मौके पर पति की मौत, पत्नी घायल