फतेहपुर में 200 साल पुराने मकबरे पर ‘मंदिर-मकबरा’ विवाद, पूजा की घोषणा से बढ़ा तनाव
फतेहपुर जिले के रेडईया मोहल्ले में स्थित करीब 200 वर्ष पुराने मकबरे को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पदाधिकारियों ने इसे ठाकुर जी का मंदिर बताते हुए 11 अगस्त को सामूहिक पूजा-पाठ करने की घोषणा कर दी है। इस चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है और मकबरे के चारों ओर बल्लियों के सहारे बैरिकेडिंग कर दी गई है। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है।