महराजगंज BJP जिलाध्यक्ष का नामांकन पूरा होने के साथ लॉबिंग तेज, चुनाव अधिकारी का बड़ा बयान
बीजेपी महराजगंज के जिला अध्यक्ष का नामांकन समाप्त होने के साथ ही लॉबिंग तेज हो गई है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये नामांकन के बाद क्या बोले चुनाव अधिकारी
महराजगंज: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के लिए बृहस्पतिवार को 29 दावेदारों ने नामांकन किया। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष पद के लिये लॉबिंग तेज हो गई है।
सोनभद्र के पूर्व जिला अध्यक्ष और महराजगंज जनपद के चुनाव अधिकारी ओंकार नाथ केसरी की उपस्थिति में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़ें |
घुघली में एक ही रात में तीन दुकानों के टूटे ताले, दुकान से लाखों के आभूषण उड़ा ले गए चोर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत की दौरान चुनाव अधिकारी बताया कि प्रत्याशियों का नामांकन हो गया है। सबकी राय ले ली गई है लेकिन जिला अध्यक्ष को लेकर सबका अलग-अलग मत है।
अब किसको जिला अध्यक्ष बनना है यह प्रदेश संगठन तय करेगा और लगभग 15 जनवरी तक नए जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Viral Video: चौक क्षेत्र में अर्धनग्न कर युवक की पिटाई, जानिये क्या है मामला और पुलिस का बयान
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिला अध्यक्ष के दावेदाओ की सूची काफी लंबी है। जिनमें से संजय पांडेय, अरुण शुक्ला, परदेशी रविदास, आशीष मिश्रा, अरुणेश उर्फ चिंटू शुक्ला, अमरनाथ पटेल, आशुतोष शुक्ला, मनोज जायसवाल, धर्मनाथ खरवार, महेश चौरसिया, राजेंद्र निषाद, प्रदीप सिंह,अंकुर रौनियार, राममोहन अग्रवाल, शिवाकांत गुप्ता, संतोष सिंह, संजय वर्मा,जितेंद्र जायसवाल, सुनील राय, ओमप्रकाश वर्मा, कृष्ण शंकर, अजय सिंह, बैजनाथ पटेल, जितेंद्र पाल सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव रमाकांतरी त्रिपाठी समेत कुल 29 दावेदारों ने बीजेपी जिला अध्यक्ष पर अपनी दावेदारी ठोकी है।