

बलरामपुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरोह के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, सोने के आभूषण, मोबाइल और बैटरी बरामद हुई। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बताया कि अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है, जिनमें हिस्ट्रीशीटर पर 16 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान बहदुरापुर रेलवे क्रॉसिंग पर यह कार्रवाई की गई।
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-गूगल)
Balrampur: बलरामपुर जनपद में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के शातिर सदस्य लंबे समय से जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, सोने के आभूषण, झुमके, पायल, मोबाइल फोन और बैटरी सहित कई कीमती सामान बरामद किए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशाल पाण्डेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में ताराचंद्र, रामजी ठठेर, अजय कुमार पासवान, अनवर अली और मंगल शामिल हैं।
सभी का रहा आपराधिक इतिहास
इन सभी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। विशेष रूप से मंगल एक हिस्ट्रीशीटर है, जिसपर 16 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि ताराचंद्र पर 12, अजय कुमार पासवान पर 7, अनवर अली पर 5 और रामजी ठठेर पर 3 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने टीम बनाकर घेरा
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के कुशल नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया। पुलिस ने रणनीति बनाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत बहदुरापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास इन शातिर चोरों को पकड़ा गया। एएसपी पाण्डेय ने बताया कि यह गिरोह दिन में सुनसान गलियों और क्षेत्रों में रेकी करता था। ये चोर खाली घरों और दुकानों को निशाना बनाते थे और रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चुराए गए सामान को सस्ते दामों पर बेच देते थे।
बरामद सामान की हो रही जांच
पुलिस ने बरामद सामान की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सामान किन-किन वारदातों से जुड़ा है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने घरों और दुकानों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। बता दें कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान बहदुरापुर रेलवे क्रॉसिंग पर यह कार्रवाई की गई है।