गोरखपुर में दबंगों की हैवानियत: युवक को बेरहमी से पीटा, गर्भवती पत्नी से कराई उठक-बैठक, हालत बिगड़ी

गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र में दबंगों ने बेरहमी की हद पार करते हुए युवक को लाठी-डंडों से पीटा और उसकी गर्भवती पत्नी से जबरन उठक-बैठक कराकर उसकी तबीयत बिगाड़ दी। युवक पर दुकान मालिक ने छह लाख रुपये गबन का झूठा आरोप लगाकर मारपीट की। इस घटना से गांव में दहशत है और पीड़ित परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पुलिस को तहरीर दी गई है और जांच जारी है। ग्रामीणों ने दोषियों पर जल्द सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 20 July 2025, 10:08 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र में दबंगों की हैवानियत की हद पार करते हुए एक युवक को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया, वहीं उसकी गर्भवती पत्नी से जबरन उठक-बैठक कराकर उसकी तबियत बिगाड़ दी। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश है, वहीं पीड़ित परिवार दहशत में जीने को मजबूर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्राम कौवाडील निवासी शिवम शर्मा (24) पुत्र रामनाथ शर्मा ने शनिवार को थाना गोला में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह गांव के ही रतन भारद्वाज की मसाले की दुकान पर काम करता था। उसे प्रतिमाह सात हजार रुपये तनख्वाह मिलती थी, जिससे परिवार का गुजारा मुश्किल था। इसी बीच करीब दस दिन पहले उसने दुकान छोड़ने की बात कही, जिस पर दुकान मालिक ने उस पर छह लाख रुपये गबन का झूठा आरोप लगा दिया।

गर्भवती पत्नी भी हुई घायल

वहीं शिवम का आरोप है कि 18 जुलाई की शाम करीब सात बजे दुकान मालिक रतन भारद्वाज और कुश शर्मा उसके घर पहुंचे और उसे लात-घूंसे, लाठी, डंडा, ईंट और बेल्ट से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से शिवम का पूरा शरीर लहूलुहान हो गया, सिर पर पिस्तौल सटाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए अमनदीप को भी धमकी देकर भगा दिया गया। रात करीब साढ़े नौ बजे दबंग फिर घर पहुंचे और शिवम को जबरदस्ती गोला ले जाने लगे। शिवम की गर्भवती पत्नी खुशबू ने विरोध करते हुए पति को बचाने की कोशिश की, तो उसे भी धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वह चोटिल हो गई।

आरोप है कि दबंगों ने गर्भवती खुशबू से जबरदस्ती उठक-बैठक भी कराई, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर परिवार में अफरा-तफरी मच गई और गांव के लोग इकठ्ठा हो गए। परिजनों ने किसी तरह शिवम और उसकी पत्नी की जान बचाई।

गांव में दहशत का माहौल

इस पूरे प्रकरण से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते दबंगों पर कार्रवाई नहीं की, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। इस संबंध में थाना प्रभारी अंजुल कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित परिवार का कहना है कि मारपीट और धमकी के चलते वे गांव में भय के साये में जी रहे हैं और दबंगों से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, घटना को लेकर इलाके में रोष है और ग्रामीणों ने न्याय की मांग की है।

Location :