

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में एक दलित युवक को बर्थ-डे पार्टी के बहाने बुलाकर दबंगों ने बेरहमी से पीटा। हमले में उसके सिर, पीठ और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आबिद, सचिन यादव और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन पुलिस ने दिया है। जानिये क्या है पूरा मामला?
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-गूगल)
Gorakhpur: गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में एक दलित युवक को बर्थ-डे पार्टी में बुलाकर दबंगों ने लाठी-डंडों और लात-घूसों से बेरहमी से पीटा। मारपीट के बाद जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत छह लोगों पर एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह दर्दनाक घटना शनिवार की है। ग्राम मेहड़ा निवासी रामसजीवन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भतीजे शिवानंद (19) को दीपगढ निवासी आबिद ने अपने बर्थ-डे का झांसा देकर जिऊछी बागीचे में बुलाया। वहां पहले से घात लगाए बैठे आबिद ने पांच अन्य लड़कों को भी बुला लिया। जैसे ही शिवानंद वहां पहुंचा, इन लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों, लात-घूसों से मारने लगे। पीटते-पीटते उसका सिर फोड़ दिया, पीठ और शरीर में गंभीर चोटें आईं।
घर पहुंचकर परिजनों को दी जानकारी
वहीं इस हमले से घायल शिवानंद किसी तरह मौके से भागकर घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई। उसने बताया कि हमलावरों में एक युवक की पहचान सचिन यादव निवासी मटिहानी, थाना बड़हलगंज के रूप में हुई है। मारपीट के दौरान इन दबंगों ने जातिसूचक गालियां भी दीं और चुप न रहने पर जान से मारने की धमकी दी।
घायल शिवानंद को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पहले दोस्ती का नाटक कर बुलाया और सुनियोजित तरीके से बर्थ-डे पार्टी की आड़ में हमला किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने रामसजीवन की तहरीर पर आबिद, सचिन यादव समेत चार अज्ञात युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3) व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोला थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से इलाके में आक्रोश है। परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे थाना पर धरना देंगे। पुलिस टीम दबिश दे रही है। घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।