बर्थ-डे पार्टी में बुलाकर दलित युवक को दी जान से मारने की धमकी, छह पर मुकदमा दर्ज
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में एक दलित युवक को बर्थ-डे पार्टी के बहाने बुलाकर दबंगों ने बेरहमी से पीटा। हमले में उसके सिर, पीठ और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आबिद, सचिन यादव और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन पुलिस ने दिया है। जानिये क्या है पूरा मामला?