

सोनहुल गांव में दलितों की गुमटी पर दबंगों ने दोबारा हमला किया, जातिसूचक गालियों से माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोनहुल गांव में दलितों की गुमटी पर दबंगों का हमला
Chandauli: चकिया कोतवाली क्षेत्र के सोनहुल गांव में दलित समुदाय के खिलाफ दबंगों ने फिर से हिंसक वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के गेट नंबर 1 के समीप हुई, जहां दंबगों ने रोड किनारे स्थापित दलितों की गुमटी तोड़ दी और जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलौच की। यह घटना ग्रामीणों के लिए चिंता का सबब बन गई है और पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह दूसरी बार है जब दबंगों ने इसी गुमटी को निशाना बनाया है। पहले भी दंबगों ने धमकी देते हुए कहा था कि गुमटी को हटाना होगा। दबंगों की इस हरकत से दलित समुदाय में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
टूटी गुमटी
घटना के दौरान दंबगों ने जातिसूचक गालियां भी दीं, जिससे सामाजिक तनाव बढ़ गया है। इस वजह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को भंग करती हैं और समुदायों के बीच दरारें बढ़ाती हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। चकिया कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को समझते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं ताकि कानून का राज कायम रहे।
ग्रामीणों का आरोप है कि दबंग लंबे समय से दलितों की गुमटी हटाने के लिए धमकियां दे रहे थे। जब उनका दबाव नहीं चला तो उन्होंने इस बार तोड़फोड़ की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। दलित समुदाय के लोग भयभीत हैं और प्रशासन से तत्काल सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
थाने पहुंची बेटी, कहा- मेरी मां फिर भाग गई, पीछे रोते रहे 4 बच्चे, पढ़िए हापुड़ का गजब मामला
क्षेत्र में दलितों के खिलाफ बढ़ती हिंसा के बीच प्रशासन की सजगता आवश्यक हो गई है। स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।