थाने पहुंची बेटी, कहा- मेरी मां फिर भाग गई, पीछे रोते रहे 4 बच्चे, पढ़िए हापुड़ का गजब मामला

हापुड़ शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला अपने चार छोटे बच्चों को घर में छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया कि आरोपी पहले भी महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों की तलाश में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 July 2025, 11:33 AM IST
google-preferred

Hapur News: हापुड़ शहर कोतवाली क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला अपने 4 बच्चों को छोड़कर अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस मामले में महिला की बेटी ने पुलिस को शिकायत दी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।

बड़ी बेटी ने पुलिस को दी तहरीर

घटना की जानकारी तब सामने आई, जब महिला की बड़ी बेटी ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस में तहरीर दर्ज कराई। बेटी ने बताया कि उसका परिवार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला में रहता है। बुधवार सुबह उसकी मां को एक युवक मीनू बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। उस वक्त घर में महिला के छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद थे, जो अब असहाय अवस्था में हैं।

पहले भी महिला को ले गया था युवक

बेटी का यह भी आरोप है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। मीनू नामक यह युवक पूर्व में भी उसकी मां को अपने साथ ले गया था और करीब चार साल तक अपने पास रखा था। परिवार ने किसी तरह महिला को वापस लाया था, लेकिन अब वही कहानी दोबारा दोहराई जा रही है।

डायल 112 पर दी गई सूचना, केस दर्ज

परिवार ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी मीनू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और महिला के परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है।

परिवार पर टूटा मानसिक बोझ

इस घटना से महिला के परिवार पर मानसिक और सामाजिक रूप से बड़ा आघात पहुंचा है। छोटे बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी अब बड़ी बेटी पर आ गई है, जो खुद भी अभी किशोरी है। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चर्चा और चिंता दोनों देखी जा रही है।

Location : 
  • Hapur

Published : 
  • 27 July 2025, 11:33 AM IST