गाजियाबाद में 3 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, रुखसार से पूजा बन की थी शादी

अनिल ने बताया कि उसकी शादी लगभग 5 साल पहले रुखसार नामक युवती से हुई थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, जिसके बाद रुखसार ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपनाया और पूजा नाम रखकर अनिल से शादी कर ली। इस दंपति के तीन बच्चे हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 July 2025, 10:57 AM IST
google-preferred

Ghaziabad News: गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर आशिक के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पत्नी की बरामदगी और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की है।

धर्म परिवर्तन कर की थी शादी

पीड़ित युवक अनिल पाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला है और वर्तमान में गाजियाबाद के विजयनगर में रहकर मंडी में काम करता है। अनिल ने बताया कि उसकी शादी लगभग 5 साल पहले रुखसार नामक युवती से हुई थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, जिसके बाद रुखसार ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपनाया और पूजा नाम रखकर अनिल से शादी कर ली। इस दंपति के तीन बच्चे हैं।

पत्नी के व्यवहार पर होने लगा शक

अनिल पाल का कहना है कि पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी का व्यवहार संदिग्ध हो गया था। उसे शक था कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक से छुपकर बात करती है। करीब एक महीने पहले उसने अपनी पत्नी को किसी युवक से फोन पर बात करते हुए देख भी लिया था, जिसके बाद दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई।

फरार होने से पहले किया यह कांड

अनिल ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि बीते 19 जुलाई की रात उसकी पत्नी अचानक घर से लापता हो गई। वह तभी से अपनी पत्नी की तलाश कर रहा था, लेकिन अब पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। खास बात यह है कि जाते समय वह अपना मोबाइल फोन भी घर पर ही छोड़ गई। इससे पीड़ित का शक और गहरा हो गया कि उसकी पत्नी पूर्व नियोजित तरीके से फरार हुई है।

प्रेमी पर जताई अनहोनी की आशंका

अनिल पाल ने बताया कि उसे डर है कि पत्नी का प्रेमी उसके या उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी कर सकता है। उसने पुलिस से अपील की है कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द तलाश कर घर वापस लाया जाए। आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस का क्या कहना है?

विजयनगर थाना प्रभारी ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी पहलुओं की मदद से जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 27 July 2025, 10:57 AM IST