Stock Market: Infosys, Paytm, Tata Consumer समेत इन दिग्गज शेयरों में दिखेगी हलचल, जानें अपडेट

आज शेयर बाजार में इंफोसिस, टाटा कंज्यूमर, पेटीएम, IRFC और Dixon Tech जैसे दिग्गज शेयरों पर नजर बनी रहेगी। कई कंपनियों के Q1 नतीजे और बड़े कॉर्पोरेट अपडेट्स के चलते बाजार में तेज हलचल की संभावना है। निवेश से पहले कंपनियों के प्रदर्शन और रुझानों पर नजर रखना जरूरी होगा।

Updated : 23 July 2025, 10:48 AM IST
google-preferred

New Delhi: शेयर बाजार में आज एक बार फिर हलचल भरा दिन रहने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी बुधवार सुबह लगभग 28 अंकों की मजबूती के साथ 25,167 पर ट्रेड कर रहा है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय बाजार की शुरुआत आज पॉजिटिव रुख के साथ होगी। एशियाई और अमेरिकी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। इस बीच आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजे (Q1 Results) आने वाले हैं, जिन पर निवेशकों की खास नजर रहेगी।

तिमाही नतीजे वाली कंपनियां

आज इंफोसिस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, एसआरएफ, परसिस्टेंट सिस्टम्स, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, कोफोर्ज, सिंजेन इंटरनेशनल, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, फोर्स मोटर्स, बीकाजी फूड्स, महाराष्ट्र स्कूटर्स, पीसीबीएल केमिकल, सुप्रीम पेट्रोकेम, सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी और टाटा टेलीसर्विसेज जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे घोषित होंगे।

इन कंपनियों के नतीजे शेयरों की चाल को प्रभावित कर सकते हैं और बाजार में अस्थिरता ला सकते हैं। इंफोसिस और टाटा कंज्यूमर जैसे दिग्गजों के नंबर बाजार को दिशा देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

इन कंपनियों में रहेगी खास हलचल

Paytm: अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 123 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 840 करोड़ का घाटा हुआ था। यह कंपनी के शेयरों में तेजी का कारण बन सकता है।

IRFC: कंपनी का प्रॉफिट 1,577 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,746 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं रेवेन्यू 6,915 करोड़ तक पहुंच गया है।

Dixon Technologies: तिमाही प्रॉफिट 133.7 करोड़ से बढ़कर 225 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 12,836 करोड़ रुपये तक पहुंचा है।

Stock Market Today

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

DCM Shriram: कंपनी का प्रॉफिट 100.3 करोड़ से बढ़कर 113.82 करोड़ और रेवेन्यू 3455 करोड़ रुपये हो गया है।

Kirloskar Ferrous: कंपनी लौह अयस्क खदान की ई-नीलामी में पसंदीदा बोलीदाता के रूप में सामने आई है, जिससे इसमें निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है।

HFCL: कंपनी 25 जुलाई को इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगी।

IDBI Bank: NSDL और IDBI Bank का संयुक्त IPO अगले सप्ताह आ सकता है जिसकी वैल्यूएशन 1.85 अरब डॉलर बताई जा रही है।

अन्य महत्वपूर्ण अपडेट्स

Exide Industries: एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Hindalco: कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त तय की है।

Hyundai Motors: कंपनी को 258.67 करोड़ GST Compensation Cess देने का आदेश मिला है।

BGR Energy: 2,600 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट तमिलनाडु पावर कॉर्पोरेशन ने रद्द किया।

Siemens Energy: रूसी कोर्ट ने 44.37 करोड़ रुपये भुगतान और 8% ब्याज चुकाने का आदेश दिया है।

निवेशकों के लिए सलाह

आज जिन कंपनियों के नतीजे आएंगे, उन पर दिनभर नजर बनाए रखें क्योंकि इनका प्रदर्शन बाजार में उतार-चढ़ाव ला सकता है। हालांकि, ध्यान दें कि शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, इसलिए किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से है। यह निवेश सलाह नहीं है। निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

Location :