हिंदी
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश के 6 राज्यों में चुनाव आयोग ने एसआईआर की समय सीमा को बढ़ा दिया है। इस रिपोर्ट में जानिये कब तक मतदाता सूची में जोड़ सकेंगे आप अपना नाम
6 राज्यों में बढ़ाई गई SIR की समय सीमा
New Delhi: चुनाव आयोग द्वारा देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चलाये जा रहे एसआईआर (स्पेशल इंटेन्सिव रिव्यू) के बीच गुरूवार को एक बड़ी खबर सामने आई। चुनाव आयोग ने गुरूवार दोपहर को अबसे थोड़ी देर पहले उत्तर प्रदेश समेत देश के 6 राज्यों में एसआईआर की अवधि को एक हफ्ते के लिये बढ़ा दिया। उत्तर प्रदेश में 31 दिसबंर तक मतदाता सूची में नाम अपडेट किये जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और अंडमान में भी एसआईआर की अवधि को बढ़ा दिया गया है। सभी राज्यों में एसआईआर की अंतिम तिथियां अलग-अलग हैं।
मतादाता सूची के गणना पत्र समेत मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम बाकी रहने के कारण चुनाव आयोग ने एसआईआर की तिथि को बढ़ाया है।
गुजरात और तमिलनाडु में 19 दिसंबर एसआईआर की अंतिम तिथि होगी। जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान में 23 दिसबंर तक एसआईआर अभियान चलेगा।