यूपी में IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, नई जिम्मेदारियों के साथ मिला अतिरिक्त प्रभार; देखें सूची

उत्तर प्रदेश एक बार फिर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये गये हैं। सरकार ने इन तबादलों के साथ ही अधिकारियों को नए विभागों में जिम्मेदारी और अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस रिपोर्ट में जानिये आखिर किन अफसरों के हुए तबादले और क्यी दी गई उनको नई जिम्मेदारी।

Updated : 11 December 2025, 4:43 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल करते हुए दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। IAS अखण्ड प्रताप सिंह और IAS दीपा रंजन को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

IAS अखण्ड प्रताप सिंह को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, लखनऊ के पद के साथ-साथ विशेष सचिव, निर्वाचन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है।

उनकी नियुक्ति का उद्देश्य राज्य में ग्रामीण सड़क विकास और निर्वाचन प्रक्रियाओं में और अधिक प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना है।

UP Bureaucracy News: यूपी में दो आईएएस और आठ पीसीएस अफसरों के तबादले

वहीं, IAS दीपा रंजन को मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, लखनऊ के पद पर कार्यरत रहते हुए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे संबंधित विभागों में बेहतर समन्वय और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आने की उम्मीद है।

UP IAS Officers Transfer

कार्यकुशलता में बढ़ोतरी की उम्मीद (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

इन ट्रांसफरों के माध्यम से राज्य सरकार प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और विकासात्मक योजनाओं को समयबद्ध ढंग से लागू करने के लिए अपने उच्च अधिकारियों को विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दे रही है। अधिकारियों का कार्यक्षेत्र और जिम्मेदारी बढ़ाने का यह कदम सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Bureaucracy News: उत्तर प्रदेश में पीपीएस अफसरों के तबादले, देखिये पूरी सूची

इस फैसले से संबंधित अधिकारी अब अपने-अपने विभागों में नई चुनौतियों और जिम्मेदारियों के साथ काम करेंगे। राज्य प्रशासन ने बताया कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और संबंधित अधिकारियों को उनके नए पदों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 11 December 2025, 4:43 PM IST