सहजनवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी की घटना का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान का सकारात्मक असर दिख रहा है। तिलौरा गांव में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों जय हिन्द गौड़ और अमित सिंह को गिरफ्तार किया है।

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के3 सहजनवां क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान का असर लगातार दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में सहजनवां थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता अर्जित करते हुए तिलौरा गांव में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने मामले में संलिप्त दो आरोपियों, जय हिन्द गौड़ और अमित सिंह को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चोरों ने उड़ाया कीमती सामान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 06/07 दिसंबर 2025 की रात वादी मुकदमा के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा कीमती सामान पार कर लिया गया था। पीड़ित द्वारा थाना सहजनवां में दी गई तहरीर के आधार पर केस संख्या 663/2025 धारा 305, 331(4) भा0न्या0सं0 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी सुरागरसी के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का सफल पर्दाफाश कर दिया। बरामद सामान की पहचान पीड़ित ने की है।

महराजगंज में सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला वृद्ध का शव, फिनायल की गंध से बढ़ी रहस्य की परतें; जांच शुरू

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपी जय हिन्द गौड़ (निवासी तिलौरा) के खिलाफ इसी चोरी से जुड़ा एक ही मुकदमा दर्ज है, जबकि दूसरा आरोपी अमित सिंह (निवासी घघसरा) का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ थाना गुलरिहा में 395/412 जैसे गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज रह चुका है। इसके अलावा 323, 325 और हालिया चोरी मामले में भी वह नामजद अभियुक्त है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद मुख्य मुकदमे में धारा 317(2) भा0न्या0सं0 की बढ़ोतरी कर मामले को और मजबूत किया है।

पुलिस की इस टीम ने की कार्रवाई

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रमेश यादव, उ0नि0 वैभव मिश्रा, कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल रूद्र सिंह, कांस्टेबल पारस और जनपदीय स्वॉट टीम की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस टीम ने मिली सफलता को अपने लगातार अभियान और क्षेत्र में सक्रिय निगरानी का परिणाम बताया है।

बच्चों के खेल में बढ़ा विवाद: दो परिवारों की मारपीट में वृद्ध की मौत, क्षेत्र में तनाव

थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए निरंतर गश्त बढ़ाई गई है। संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस के इस खुलासे से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है और ग्रामीणों ने पुलिस टीम की तत्परता और सक्रियता की सराहना की है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 11 December 2025, 4:22 PM IST