हिंदी
महराजगंज के पनियरा नगर पंचायत में बच्चों के खेल के विवाद ने गुरुवार दोपहर बड़ा रूप ले लिया। गोटी खेलने के दौरान दो बच्चों की कहासुनी से शुरू हुआ मामला परिवारों की मारपीट में बदल गया। बीच-बचाव करने पहुंचे 70 वर्षीय रामवृक्ष को सीने में गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी मौत हो गई।
थाना पनियरा
Maharajganj: महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा नगर पंचायत स्थित कृष्णा नगर वार्ड नंबर 8 में गुरुवार दोपहर एक मामूली बच्चों के खेल ने बड़ा रूप ले लिया। खेल-खेल में शुरू हुआ विवाद अचानक दो परिवारों के बीच मारपीट में बदल गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस झड़प के दौरान 70 वर्षीय वृद्ध रामवृक्ष पुत्र जोखन को सीने पर गंभीर चोट लग गई, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे वार्ड नंबर 8 में दो बच्चे गोटी खेल रहे थे। खेल के दौरान बच्चों में मामूली कहासुनी हो गई। शोर सुनकर दोनों परिवारों के सदस्य मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इसी दौरान 70 वर्षीय रामवृक्ष बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन धक्का-मुक्की और मारपीट के दौरान उन्हें सीने में गंभीर चोट लग गई। चोट लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़े।
रामनगर में ABVP का जोरदार प्रदर्शन, कुलपति का पुतला दहन- परीक्षा शुल्क बढ़ोतरी पर भड़के छात्र
घटना देखकर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और स्थानीय लोग आनन-फानन में वृद्ध को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, उन्हें सीने में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच में जुटी है। हालांकि अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर में खेत की जुताई बनी काल: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में मातम
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों परिवार पहले से किसी विवाद में नहीं थे। घटना पूरी तरह से बच्चों के खेल से शुरू हुई और अचानक स्थिति बिगड़ गई। वृद्ध की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं मोहल्ले में भी गम का माहौल है। पनियरा थाने के प्रभारी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।