मैनपुरी में भीम आर्मी नेता के बेटे की मौत, गांव में मच गया हड़कंप; पढ़ें पूरी खबर

मैनपुरी में भीम आर्मी के जिला महासचिव शिवकुमार जाटव के 14 वर्षीय बेटे रुपेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने गांव के दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 4 January 2026, 3:46 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जनपद के बेवर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। भीम आर्मी के जिला महासचिव शिवकुमार जाटव के 14 वर्षीय बेटे रुपेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने पड़ोस के दबंगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बेटे को अगवा कर हत्या कर दी और बाद में शव को घर के बाहर फेंक दिया। इस घटना ने न केवल गांव बल्कि पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

शिवकुमार जाटव का आरोप

मृतक के पिता शिवकुमार जाटव उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में कार्यरत हैं और भीम आर्मी संगठन के जिला महासचिव भी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी और गांव के कुछ दबंगों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। आरोप है कि इन दबंगों ने 14 वर्षीय रुपेश को अगवा किया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक के पिता का कहना है कि हत्या के बाद शव को घर के बाहर फेंका गया, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

कई मुकदमें थे दर्ज! मैनपुरी पुलिस ने वारंटी अपराधियों पर ऐसे कसा शिकंजा

गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल

घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। गांव में भी इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या नहीं, बल्कि एक साजिश थी। वे चाहते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही बेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन आरोपियों की तलाश जारी है।

UP Crime News: मैनपुरी में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, वीडियो देख जांच में जुटी पुलिस

भीम आर्मी और परिजनों का आरोप

भीम आर्मी संगठन के जिला महासचिव शिवकुमार जाटव ने आरोप लगाया है कि इस घटना का कारण उनके और गांव के कुछ दबंगों के बीच चल रही पुरानी रंजिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को निशाना बनाकर यह हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि इस घटना में दबंगों का हाथ है और वे चाहते हैं कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 4 January 2026, 3:46 PM IST

Advertisement
Advertisement