Bhadohi Accident: सावन में ट्रैफिक डायवर्जन बना जानलेवा, NH पर दो ट्रकों की टक्कर में चालक और खलासी की मौत

भदोही के ऊंज क्षेत्र में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर दो घंटे तक भीषण जाम लगा रहा।

Updated : 25 July 2025, 12:36 PM IST
google-preferred

Bhadohi: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर हुआ, जहां दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की वजह

सावन के मद्देनजर हाईवे का उत्तरी लेन कावड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है, जिससे सभी सामान्य वाहन दक्षिणी लेन से गुजर रहे हैं। इसी दौरान दो ट्रक विपरीत दिशा से आते हुए आमने-सामने टकरा गए। हादसे में एक ट्रक पर बैटरियों की लोडिंग थी, जबकि दूसरे में प्याज भरा हुआ था।

Bhadohi Accident

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

मृतकों की पहचान

हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई, उनमें चालक इंद्रजीत नट (40 वर्ष), निवासी ग्राम भभौरा, चकिया (चंदौली) और खलासी देवेंद्र यादव (45 वर्ष), निवासी मंगला विहार कॉलोनी (कानपुर) शामिल हैं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे ट्रक का चालक और खलासी हादसे के बाद मौके से फरार हो गए।

Sonbhadra Truck Fire: वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर खड़ी ट्रकों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

हाईवे पर जाम और पुलिस की कार्रवाई

टक्कर के बाद दक्षिणी लेन पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही ज्ञानपुर क्षेत्राधिकारी और ऊंज थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खत्म कराया।

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फरार चालक और खलासी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

स्विगी और ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की ड्रेस में आतंक: गाजियाबाद पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, 6 मिनट में 30 लाख की लूट

स्थानीय लोगों में रोष और डर

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है। उनका कहना है कि सावन के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन से आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सख्त नियम बनाए जाएं।

ग्रेटर नोएडा की भाजपा नेत्री और बेटे को सुरक्षाकर्मियों ने डंडों से पीटा, जानिए क्यों

Location : 
  • Bhadohi

Published : 
  • 25 July 2025, 12:36 PM IST

Advertisement
Advertisement