ग्रेटर नोएडा की भाजपा नेत्री और बेटे को सुरक्षाकर्मियों ने डंडों से पीटा, जानिए क्यों

गार्ड द्वारा बैचलर्स को रोकने की बात कहने पर शिवम और गार्ड के बीच बहस शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मामला इतना बढ़ गया कि गार्डों ने डंडा उठाकर शिवम पर हमला कर दिया। जब बीना भाटी अपने बेटे को बचाने के लिए आगे आई तो गार्ड ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 July 2025, 10:08 AM IST
google-preferred

Greeater Noida News: ग्रेटर नोएडा की मिग्सन ट्विन्स सोसाइटी में उस समय अफरातफरी मच गई, जब बैचलर्स को फ्लैट किराए पर देने के मुद्दे पर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। इस झगड़े में भाजपा नेत्री बीना भाटी और उनके बेटे शिवम पर सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने डंडों से हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक हाथों में डंडे लेकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

बैचलर्स को शिफ्ट कराने पहुंची थी भाजपा नेत्री

पुलिस ने बताया कि बीना भाटी अपने बेटे शिवम के साथ सोसाइटी स्थित अपने फ्लैट पर पहुंची थी। उनका मकसद था कि वे अपने फ्लैट में कुछ बैचलर्स को किराए पर रहने के लिए शिफ्ट कराएं। लेकिन सोसाइटी के नियमों के अनुसार बैचलर्स को फ्लैट किराए पर देना प्रतिबंधित है। इसी मुद्दे को लेकर सोसाइटी के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बीना भाटी और उनके बेटे को रोक दिया।

बहस से बवाल तक पहुंचा मामला

गार्ड द्वारा बैचलर्स को रोकने की बात कहने पर शिवम और गार्ड के बीच बहस शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मामला इतना बढ़ गया कि गार्डों ने डंडा उठाकर शिवम पर हमला कर दिया। जब बीना भाटी अपने बेटे को बचाने के लिए आगे आई तो गार्ड ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गई।

एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वीडियो फुटेज को सबूत के तौर पर लिया गया है।

पुलिस जांच में जुटी

सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि सोसाइटी में बैचलर्स को फ्लैट देने पर आखिरकार पाबंदी क्यों है और क्या यह कानूनी रूप से मान्य है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत कर पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 25 July 2025, 10:08 AM IST