स्विगी और ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की ड्रेस में आतंक: गाजियाबाद पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, 6 मिनट में 30 लाख की लूट

गाजियाबाद के बृज विहार में गुरुवार दोपहर चार बदमाशों ने डिलीवरी बॉय की ड्रेस में ज्वेलरी शॉप में घुसकर पिस्टल के बल पर 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और 20 हजार रुपये नकदी लूट ली। पूरी वारदात छह मिनट में अंजाम दी गई, जो सीसीटीवी में कैद है। बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर दिल्ली की ओर फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 July 2025, 10:57 AM IST
google-preferred

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के बृज विहार में गुरुवार को सराफा कारोबारी की दुकान में बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। स्विगी और ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की ड्रेस में आए चार बदमाशों ने करीब छह मिनट के भीतर 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और लगभग 20,000 रुपये नकदी से भरे दो बैग लूट लिए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश हेलमेट और रुमाल से मुंह बांधे हुए दिख रहे हैं।

किस समय दिया वारदात को अंजाम

मूल रूप से कृष्ण कुमार वर्मा के नाम से जानी जाने वाली दुकान मानसी ज्वेलर्स, जो दो साल पहले कारोबार शुरू करने के बाद से इलाके में प्रसिद्ध है। गुरुवार को करीब 3:30 बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाश दुकान पर पहुंचे। सभी बदमाश स्विगी और ब्लिंकिट की ड्रेस पहने हुए थे, ताकि किसी को शक न हो। दो बदमाश दुकान में घुसे और दोनों बाहर खड़े रहे।

वारदात के बाद फरार हुए बदमाश

जब दुकान मालिक का बेटा शुभम वर्मा अपने कर्मचारी के साथ दुकान में था, तब बदमाशों ने पहले कर्मचारी को धमकाया। जैसे ही शुभम मौके पर पहुंचा, दोनों बदमाशों ने उसे पिस्टल दिखाकर डराया और धमकाया। इसके बाद बदमाशों ने दुकान में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी दो बैग में भरकर, पिस्टल के साथ दुकान के बाहर ले आए और तुरंत फरार हो गए।

दिल्ली की तरफ भागे बदमाश

घटना के तुरंत बाद शुभम ने अपने पिता और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना का जायजा लिया और घटना को महज छह मिनट में अंजाम देने का दावा किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश हेलमेट और रुमाल से मुंह बांधे हुए हैं और वे दो बाइक से आए थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि बाइक की नंबर प्लेट फर्जी थी। बदमाश दिल्ली की ओर भाग गए।

वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची

डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना शाम करीब 4:00 बजे मिली थी। तुरंत प्रभाव से दो टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस इन बदमाशों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है। फुटेज और अन्य सुराग के आधार पर उनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाशों ने घटना को बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है और वे दिल्ली से आए थे।

बदमाशों की तलाश में पुलिस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश हेलमेट और रुमाल से मुंह बांधे हुए हैं। वे दुकान में घुसते ही कर्मचारी को धमकाने लगते हैं। जब शुभम आता है तो बदमाश उससे भी हथियार दिखाकर धमकाते हैं। दुकान के अंदर मौजूद गहनों और नकदी को बैग में भरते हुए बदमाश फरार हो जाते हैं। इस वीडियो ने घटना की गंभीरता को और बढ़ा दिया है और पुलिस की कार्यवाही को तेज कर दिया है।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 25 July 2025, 10:57 AM IST