Barabanki News: बारात का इंतजार करती रही दुल्हन,नहीं आई बारात पुलिस में शिकायत दर्ज; जानिये पूरा मामला

बाराबंकी से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला, जहां दुल्हन बारात का इंतजार करती रही लेकिन बारात नहीं आई। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 24 May 2025, 4:46 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से दहेज की कुरीति का एक और शर्मनाक चेहरा सामने आया है, जहां एक सजी-धजी दुल्हन पूरी रात अपने दूल्हे और बारात का इंतजार करती रही, लेकिन बारात पहुंची ही नहीं। यह दर्दनाक मामला बदोसराय थाना क्षेत्र के कसरैलाडीह गांव का है, जहां शादी की सभी तैयारियां पूरी थीं, मेहमानों की मौजूदगी थी और दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाए मंडप में बैठी थी, लेकिन ऐन वक्त पर लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दुल्हन के पिता ने बताया कि काफी मेहनत और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं। रिश्तेदार, पड़ोसी और गांव के लोग भी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मौजूद थे। लेकिन शाम होते-होते जब बारात नहीं पहुंची तो परिवारवालों की चिंता बढ़ने लगी। बाद में जब लड़के पक्ष से संपर्क किया गया तो उन्होंने बहाना बनाते हुए बताया कि दूल्हा बीमार हो गया है, इसलिए बारात नहीं आ पाएगी।

शादी रुकने की वजह रही दहेज की मांग

दुल्हन पक्ष ने आरोप लगाया कि शादी रुकने के पीछे की असली वजह दहेज की मांग थी। दुल्हन के पिता के अनुसार, लड़के वालों ने दहेज में एक लाख रुपये नकद, एक अपाचे मोटरसाइकिल और दूल्हे व उसके पिता के लिए सोने की चेन की मांग रखी थी। उन्होंने जैसे-तैसे कुछ इंतजाम करने की कोशिश की, लेकिन जब पूरी मांग पूरी नहीं की जा सकी तो लड़के वालों ने शादी तोड़ दी और बारात लाने से इनकार कर दिया।

घटना को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल

इस अपमानजनक घटना के बाद दुल्हन पक्ष सदमे में है। शादी के सपने संजोए बैठी लड़की मानसिक रूप से टूट गई है। गांव में भी इस घटना को लेकर चर्चा और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने मामले की शिकायत बदोसराय कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई है।

शादी तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग

पीड़ित परिवार की मांग है कि दहेज की मांग कर बेटी की शादी तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और बेटी इस तरह की अमानवीय स्थिति का शिकार न हो। पुलिस का कहना है कि शिकायत प्राप्त हो गई है, मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :