

जिले में खाद की समस्या को लेकर कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नाकामी के कारण किसान बुरी तरह परेशान हैं। खेतों में खरीफ की फसलें खाद की कमी से बर्बाद हो रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले के 124 खाद वितरण केंद्रों में से केवल 85 केंद्रों पर ही खाद उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही समितियों में स्टाफ की भारी कमी है, जिससे वितरण व्यवस्था चरमरा गई है।
खाद को लेकर सांसद तनुज पुनिया
Barabanki: जिले में खाद की समस्या को लेकर कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नाकामी के कारण किसान बुरी तरह परेशान हैं। खेतों में खरीफ की फसलें खाद की कमी से बर्बाद हो रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले के 124 खाद वितरण केंद्रों में से केवल 85 केंद्रों पर ही खाद उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही समितियों में स्टाफ की भारी कमी है, जिससे वितरण व्यवस्था चरमरा गई है।
सांसद पुनिया ने आरोप लगाया कि खाद की कमी का फायदा उठाकर मुनाफाखोर कालाबाजारी कर रहे हैं। यह अवैध कारोबार नेपाल बॉर्डर तक फैल चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही से किसान आत्महत्या तक के कगार पर पहुंच गए हैं। इस गंभीर समस्या पर उन्होंने तत्काल सरकार से समाधान निकालने की मांग की।
सांसद ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस किसानों की समस्याओं को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी। यदि प्रशासन ने खाद आपूर्ति का मामला नहीं सुधारा तो पार्टी आंदोलन और धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों के साथ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज बुलंद करेगी।
प्रेस वार्ता में सांसद तनुज पुनिया ने चुनाव आयोग और सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आपसी मिलिभगत से वोट चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोकतंत्र खतरे में है। इस मुद्दे पर राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन बिहार में जनजागरूकता यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में किसानों और मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
Barabanki Crime: बाराबंकी में दिनदहाड़े बदमाशों का खौफनाक आतंक, छात्राओं के साथ की ऐसी हरतक
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन और पार्टी प्रवक्ता के.सी. श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। उन्होंने सांसद के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि किसान और आम जनता की आवाज को दबाने नहीं दिया जाएगा। पार्टी हर स्तर पर किसानों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।
Barabanki News: समाधान दिवस के बीच अचानक ये क्या लेकर पहुंच गई महिला, मचा हाई वोल्टेज ड्रामा