Barabanki Crime: बाराबंकी में दिनदहाड़े बदमाशों का खौफनाक आतंक, छात्राओं के साथ की ऐसी हरतक

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में छात्राओं से छेड़छाड़ का एक गंभीर मामला सामने आया है। रामनगर-फतेहपुर मार्ग पर स्थित गोदौरा गांव के पास शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कॉलेज से लौट रही दो छात्राओं से बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ की। इस घटना से न सिर्फ क्षेत्र में दहशत फैल गई, बल्कि ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश भी देखने को मिला।

Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में छात्राओं से छेड़छाड़ का एक गंभीर मामला सामने आया है। रामनगर-फतेहपुर मार्ग पर स्थित गोदौरा गांव के पास शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कॉलेज से लौट रही दो छात्राओं से बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ की। इस घटना से न सिर्फ क्षेत्र में दहशत फैल गई, बल्कि ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश भी देखने को मिला।

कॉलेज से लौटते समय हुआ हमला

सूत्रों के मुताबिक, इंटर कॉलेज की दो छात्राएं शनिवार को छुट्टी के बाद पैदल घर लौट रही थीं। जैसे ही वे गोदौरा गांव के मोड़ के पास पहुंचीं, चार युवक दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर वहां आए और छात्राओं से अश्लील बातें करने लगे। आरोप है कि युवकों ने छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और विरोध करने पर उन्हें धमकाया भी।

ग्रामीण ने बचाव की कोशिश की, बना हमले का शिकार

घटना को देख पास ही मौजूद गांव के एक बुजुर्ग निवासी मारुति नंदन मिश्रा ने युवकों का विरोध किया और छात्राओं को बचाने की कोशिश की। लेकिन दबंग युवकों ने उन पर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मारुति नंदन लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़े।

शोर सुनकर जुटे ग्रामीण, आरोपी फरार

घटना के दौरान आसपास के ग्रामीण शोर सुनकर मौके पर पहुंचे। खुद को घिरता देख आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची, दो आरोपी चिन्हित

मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह और कांस्टेबल सुजीत ने पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए। शुरुआती जांच के आधार पर दो आरोपियों की पहचान कुणाल सिंह और आदित्य सिंह, निवासी देवसानी, के रूप में हुई है। पुलिस ने मारुति नंदन को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

गांव में आक्रोश, गिरफ्तारी की मांग

दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे गांव में गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Barabanki News: पुलिस का कारनामा जिस सिपाही को पुलिस ने भेजा था जेल उसी से के साथ किया ये काम, जानें पूरी खबर

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 18 August 2025, 6:32 PM IST

Advertisement
Advertisement