Barabanki News: कचरे से कमाल की कमाई! बाराबंकी में जिलाधिकारी ने उठाया ये बड़ा कदम

नगर क्षेत्र को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: नगर क्षेत्र को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ग्राम ककरहिया में स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का गहन निरीक्षण किया। यह प्लांट नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आता है और जनस्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से अत्यंत अहम भूमिका निभा रहा है।

गुणवत्ता की भी गहन समीक्षा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरे के परिवहन, डंपिंग और वैज्ञानिक ढंग से निष्पादन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्लांट की क्षमता, तकनीकी कार्य प्रणाली और कचरे से निकलने वाली ईंधन योग्य अपशिष्ट सामग्री (RDF) की गुणवत्ता की भी गहन समीक्षा की।

पूरे कार्य में पारदर्शिता

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लांट परिसर की सुरक्षा और सतत निगरानी के लिए रात्रि दृष्टि क्षमता से युक्त सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। साथ ही, कचरा लाने-ले जाने वाले वाहनों का रिकॉर्ड एक पंजिका में नियमित रूप से दर्ज किया जाए, जिससे पूरे कार्य में पारदर्शिता बनी रहे।

स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में सहायक

जिलाधिकारी ने कहा कि यह वेस्ट टू एनर्जी प्लांट जनस्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की एक अहम कड़ी है, और इसकी सफलता पूरे नगरीय क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में सहायक होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्लांट की कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी और निरंतर निगरानी जरूरी है।

प्रति प्रतिबद्धता को एक बार फिर रेखांकित

निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नवाबगंज संजय शुक्ला, और अन्य तकनीकी अभियंता उपस्थित रहे। जिलाधिकारी के इस दौरे ने प्रशासनिक सतर्कता और स्वच्छता मिशन के प्रति प्रतिबद्धता को एक बार फिर रेखांकित किया।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 19 June 2025, 5:54 PM IST

Related News

No related posts found.