हिंदी
यूपीकेएल सीजन-2 का ग्रैंड ट्रॉफी टूर वाराणसी से शुरू हो गया है। ट्रॉफी अब मिर्जापुर, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, नोएडा और गाजियाबाद में घूमेगी। नोएडा में 24 दिसंबर से होने वाले सभी मैचों की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
यूपीकेएल सीजन-2 की ग्रैंड ट्रॉफी
Noida: यूपी कबड्डी लीग (UPKL) सीजन-2 के रंग में पूरी तरह रंग चुका है। कबड्डी की शुरुआत से पहले 11 दिसंबर से ग्रैंड ट्रॉफी टूर शुरू हो गया है। टूर के दौरान यूपीकेएल की ट्रॉफी को उन शहरों में घुमाया जा रहा है, जो यूपीकेएल की टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं। यूपीकेएल सीजन-2 के सारे मैच 24 दिसंबर से नोएडा में खेले जाएंगे।
ग्रैंड ट्रॉफी टूर की शुरुआत वाराणसी से हुई थी। जहां फैंस का रिस्पांस उम्मीद से कई गुना ज्यादा था। ट्रॉफी के साथ मौजूद खिलाड़ियों ने न केवल लोगों से मुलाकात की। कबड्डी से जुड़ी खूब सारी बातें भी बताईं। इसके बाद ट्रॉफी मिर्जापुर पहुंची। जहां वही उत्साह देखने को मिला। अब शनिवार को ट्रॉफी प्रयागराज पहुंच जाएगी। प्रयागराज के बाद ट्रॉफी का सफर लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, नोएडा और गाजियाबाद से होकर गुजरेगा।
Akhilesh Yadav in Noida: सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, इन मुद्दों पर सुनाई खरी-खोटी
यूपीकेएल के फाउंडर संभव जैन ने बताया कि ट्रॉफी के साथ उस शहर की टीम के खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे, जिससे फैंस को अपनी टीम के हीरो से मिलने का मौका मिलेगा। खिलाड़ी भी गर्मजोशी से लोगों से मिल रहे हैं। वे फोटो क्लिक करवा रहे हैं। सिग्नेचर दे रहे हैं और अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं। कबड्डी का रोमांच अपने टॉप पर रहने वाला है। नोएडा में इसकी तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं। स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है। टीमों का शेड्यूल बन चुका है। इसकी टिकट बुकिंग जल्द शुरू होगी।
UP STF की बड़ी सफलता, माफिया अशरफ का सहयोगी 50 हजार रुपये के इनामी अफसार अहमद गिरफ्तार
संभव जैन ने कहा कि UPKL एक मिशन है। जिसका मकसद उत्तर प्रदेश में कबड्डी को प्रोफेशनल लेवल पर आगे बढ़ाना है। यूपी में कबड्डी का टैलेंट किसी से कम नहीं है। बस एक बड़े प्लेटफॉर्म की जरूरत थी। यूपीकेएल ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है कि वे अपना दम दिखाएं और प्रोफेशनल कबड्डी करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ें। कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो गांव से निकलकर आज यूपीकेएल की वजह से स्टेज पर चमक रहे हैं।