हिंदी
बुधवार सुबह बनी गांव निवासी पेशकार पुत्र भूपति का शव घर से थोड़ी दूर स्थित सागौन के बाग में संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। मृतक अविवाहित था। सूचना मिलने पर रामसनेहीघाट कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
मौके पर पुलिस और ग्रामीण
Barabanki: बाराबंकी के राम सनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के बनी गांव में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर सागौन के बाग में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय पेशक़ार रावत पुत्र भूपत रावत निवासी बनी के रूप में हुई है। युवक के गले के पास एक गमछा मिला, जिससे गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतक की मां ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार रात खाना खाकर पास के बंगले में सोने गया था। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। बुधवार की सुबह बाग मालिक जब अपने खेत पर गया तो उसने सागौन के बाग में युवक का शव देखा। तत्काल उसने गांव के लोगों और मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
बुधवार सुबह बनी गांव निवासी पेशकार पुत्र भूपति का शव घर से थोड़ी दूर स्थित सागौन के बाग में संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। मृतक अविवाहित था। सूचना मिलने पर रामसनेहीघाट कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
मृतक की मां जानी ने बताया कि पेशकार मंगलवार रात खाना खाकर पास के बंगले (छप्पर) ने सोने गए थे। सुबह गांव के ही शिवकुमार के सागौन के बाग में उनके शव की जानकारी मिली। मृतक के भाई ने हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है।
Barabanki News: बाराबंकी से बिहार तक, अविरल सिंह बनेंगे युवा नेतृत्व संगठन की नई ताकत
घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव भी मौके पर पहुंचे और कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मृतक के भाई सुशील रावत ने बताया कि करीब दो माह पहले पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। उनका आरोप है कि उसी रंजिश की वजह से पडोस वालो ने उनके भाई की हत्या की है। उन्होंने कहा कि पेशक़ार स्वभाव से शांत व्यक्ति थे और किसी से उनकी दुश्मनी नहीं थी।
Barabanki: मामूली कहासुनी को लेकर हुसैनाबाद पेट्रोल पंप पर फायरिंग, 2 घायल
गांव में लोगों की भीड़ लगी रही और तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।