बलरामपुर: छांगुर बाबा गैंग के दो सदस्यों को UP ATS ने दबोचा, ग्राउंड लेवल पर करते थे काम

शनिवार को एटीएस टीम ने दो लोगों को छांगुर बाबा के सहयोग देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त छांगुर बाबा के साथ ग्राउंड लेवल पर काम करते थे।

Balrampur: बलरामपुर में छांगुर बाबा से जुड़े दो सदस्यों को एटीएस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों सदस्य छांगुर बाबा के बेहद करीबी बताए जा आगे है और यह दोनों छांगुर बाबा के साथ ग्राउंड लेवल पर काम करते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यूपी एटीएस की टीम छांगुर बाबा को गिरफ्तार करने के बाद से उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि बाबा की डायरी में उसके काले कारनामों में साथ देने वाले सहयोगियों की जानकारी थी, जो अब एटीएस के हाथ में है।

शनिवार को एटीएस की टीम धर्मांतरण रैकेट में छांगुर बाबा के दो सहयोगियों को जिले से गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान शहाबुद्दीन और सबरोज़ के रूप में हुई है। यह दोनों बाबा के बेहद करीबी बताए जा रहे है।

शहाबुद्दीन और सबरोज़ छागुर गैंग के लिए काम करते थे। आरोप है कि यह दिनों आर्थिक रूप से कमजोर, अशिक्षित तथा मजबूर लोगों को धर्मांतरण के लिए अपना शिकार बनाते थे।

पहले तो यह लोगो ब्रेनवाश कर ए का प्रयास करते और जब बात न बनती तो रुपयों का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाने के लिए छांगुर बाबा के पास लाते थे।

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार छांगुर गैंग के सदस्यों पर थाना एटीएस लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार शहाबुद्दीन और सबरोज़ छागुर गैंग में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे और उसे 'ग्राउंड लेवल' पर सपोर्ट देने का काम करते थे।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 19 July 2025, 7:57 PM IST