अवैध धर्मांतरण रैकेट का खुलासा: जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर ईडी का शिकंजा, 106 करोड़ का मामला
अवैध धर्मांतरण और देशविरोधी गतिविधियों के आरोपों में गिरफ्तार किए गए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ईडी ने छांगुर के देशभर में फैले कुल 14 ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये की विदेशी फंडिंग, हवाला नेटवर्क और संदिग्ध संपत्तियों का खुलासा किया है। छांगुर पर मनी लॉन्ड्रिंग और धर्मांतरण जैसे गंभीर आरोप हैं। जांच में अब तक 106 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी फंडिंग का पता चला है।