Ballia News: बलिया में पुलिस हिस्ट्रीशीटर पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार; जानें क्या है पूरा मामला

बलिया जिले में बुधवार रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें हिस्ट्रीशीटर सुनील गुप्ता घायल हो गया। उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई। पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 30 October 2025, 8:39 AM IST
google-preferred

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार की रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर पशु तस्कर सुनील कुमार गुप्ता उर्फ राजकुमार गुप्ता को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ गड़वार थाना क्षेत्र के जिगनी नहर पुलिया के पास रात करीब 10:50 बजे हुई।

पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। इस दौरान एक गोली सुनील गुप्ता के दाहिने पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो कारतूस और एक बाइक बरामद की।

पकड़े गए आरोपी की पहचान और नेटवर्क का खुलासा

गिरफ्तार बदमाश की पहचान सुनील कुमार गुप्ता उर्फ राजकुमार गुप्ता, पुत्र चन्द्रशेखर गुप्ता, निवासी रक्शा डैनिया, थाना पकड़ी, जनपद बलिया के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह गोवंश तस्करी के काम में लंबे समय से सक्रिय है।

उसने बताया कि वह अपने तीन साथियों डिम्पू कुमार कन्नौजिया (निवासी ताड़ीबड़ा गांव, थाना नगरा), सुनील यादव (निवासी सिकिया, थाना सिकंदरपुर) और तैय्यब खान (निवासी बसारिकपुर, थाना सिकंदरपुर) के साथ मिलकर अवैध तरीके से अवारा गोवंशों को पकड़कर बिहार में बेचता था।

Ballia Police News

बलिया में पुलिस मुठभेड़

सुनील ने खुलासा किया कि 13 सितंबर 2025 को भी वे चारों एक पिकअप वाहन में गोवंश लेकर जा रहे थे, लेकिन उस दौरान थाना उभांव पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। उस वक्त डिम्पू कुमार कन्नौजिया गिरफ्तार हुआ, जबकि बाकी तीन लोग भाग निकले थे।

बलिया में गूंजी गोलियों की आवाज: शिक्षक हत्याकांड का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दूसरा फरार

पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि गड़वार पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए हिस्ट्रीशीटर तस्कर को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। उन्होंने कहा, 'पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी, जिसके जवाब में आत्मरक्षार्थ कार्रवाई की गई। आरोपी को पैर में गोली लगी है और उसका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।' उन्होंने आगे कहा कि फरार तीनों आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अपराध पर अंकुश की कवायद

स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई गड़वार क्षेत्र में अवैध गोवंश तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। बलिया, मऊ और सीवान जिलों में फैले इस नेटवर्क को खत्म करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

बलिया में चोरों का आतंक! एक महीने में आधा दर्जन घरों को बनाया निशाना, पुलिस पर उठे सवाल

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुनील गुप्ता के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, जिनमें चोरी, पशु तस्करी और अवैध हथियार रखने के आरोप शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 30 October 2025, 8:39 AM IST

Advertisement
Advertisement