

बलिया में तेजाब हमले में झुलसे 18 वर्षीय राजकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने एक नामजद समेत चार अज्ञात पर मुकदमा तो दर्ज किया, पर गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई।
बलिया में तेजाब से झुलसे युवक की मौत
Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बांसडीह क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव निवासी 18 वर्षीय युवक राजकुमार तिवारी की मंगलवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। राजकुमार पर पहले बेरहमी से मारपीट की गई और फिर उसके चेहरे और शरीर पर तेजाब फेंक दिया गया। चार दिन तक ज़िंदगी और मौत से लड़ते-लड़ते आखिरकार राजकुमार ने दम तोड़ दिया।
घटना गुरुवार की देर रात की है। राजकुमार को उसी के परिचित, बरियारपुर (सुल्तानपुर) गांव निवासी दुर्गेश पाण्डेय ने फोन कर खेवसर गांव के पेवन का ढाला बुलाया था। वहां पहुंचते ही राजकुमार को चार अज्ञात हमलावरों ने घेर लिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।
मारपीट के बाद हमलावरों ने राजकुमार का मोबाइल फोन छीन लिया और सारा डेटा डिलीट कर दिया। फिर उसके चेहरे और शरीर पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जान बचाने की जद्दोजहद में राजकुमार किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंचा।
गांव में मातम
बलिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए बाइक चोर गैंग, जानिये क्या है पूरा मामला
परिजन उसे सीएचसी बांसडीह ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए पहले जिला अस्पताल, फिर वहां से वाराणसी स्थित बीएचयू रेफर कर दिया। चार दिन तक बीएचयू में इलाज चलता रहा, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। मंगलवार को परिजन उसे बलिया शहर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में मृतक की दादी लहासु देवी की तहरीर पर बरियारपुर निवासी दुर्गेश पांडेय और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे परिजनों और ग्रामीणों में रोष है।
बुधवार की सुबह मृतक युवक की मां सविता देवी, बहन नेहा और अन्य महिलाओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर रोते-बिलखते इंसाफ की मांग की। हाथों में राजकुमार की तस्वीरें लिए महिलाएं न्याय के लिए फफक-फफक कर रोती रहीं। हमें हमारा बेटा तो वापस नहीं मिलेगा, लेकिन हत्यारों को सज़ा जरूर मिलनी चाहिए- सविता देवी, मृतक की मां।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बलिया के शेखपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस की जांच जारी; सवाल आत्महत्या या हत्या?
इस जघन्य वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज़ी से चल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
राजकुमार की मौत ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि तेजाब हमलों को लेकर कानून सख्त होने के बावजूद जमीन पर सुरक्षा क्यों नहीं है? क्यों कोई युवक फोन पर बुलाकर इस तरह निशाना बन जाता है और आरोपी खुलेआम घूमते हैं?