

बलिया के बेल्थरा रोड स्थित शेखपुर गांव में 19 वर्षीय नवविवाहिता सरिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार को उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या कुछ और।
बलिया में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत (Img- Internet)
Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बेल्थरा रोड स्थित शेखपुर गांव में शनिवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 19 वर्षीय सरिता का शव उनके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। बता दें कि यह घटना पूरी तरह से रहस्य में घिरी हुई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
सरिता की शादी इसी साल शेखपुर के अभिषेक राजभर से हुई थी। उनके बीच लव मैरिज हुई थी और दोनों ने लगभग एक साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 5 जून को शादी की थी। शनिवार की सुबह जब सरिता का परिवार उसे उठाने गया तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद पाया। जब दरवाजा नहीं खुला, तो खिड़की से अंदर झांकने पर सरिता का शव फंदे से लटका हुआ था।
Ballia News: डीएम और ABVP के बीच हुई तकरार में बलि चढ़े शहर कोतवाल, जानें पूरा माजरा
शुक्रवार रात सरिता ने अपनी मां से फोन पर बात की थी और कहा था कि वह इलाज के लिए पैसे भेजेगी। परिवार का कहना है कि उसने किसी प्रकार के मानसिक तनाव या शिकायत की बात नहीं की थी। सरिता के पति अभिषेक और उसके पिता श्रीनिवास दोनों चेन्नई में काम करने गए हुए थे, और घर पर केवल सरिता का देवर विवेक और सास गीता मौजूद थे। गीता के अनुसार, सरिता रात को शांतिपूर्वक सोने गई थी और सुबह जब उन्हें उठाने गए तो कमरे का दरवाजा बंद था।
Img- Internet
उभांव पुलिस ने तुरंत मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लिया। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस ने इस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच शुरू कर दी है, और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
मृतका के पिता लल्लन राजभर का कहना है कि सरिता ने शुक्रवार रात 7 बजे उन्हें फोन किया था और मां से कहा था कि वह पैसे भेजेगी, ताकि उसका इलाज हो सके। किसी प्रकार के मनोवैज्ञानिक दबाव का संकेत नहीं था। इस घटना ने गांव में शोक की लहर पैदा कर दी है और पूरे परिवार में सदमा है।
सोनभद्र में खाद की किल्लत पर ‘आप’ का हल्ला बोल, कहा- किसानों से किया जा रहा अन्याय
पुलिस की प्राथमिक जांच से यह मामला अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और मृतका के ससुराल और मायके दोनों ही पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं।