

थाना पयागपुर क्षेत्र की ग्राम सभा वैनी में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। महिला का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया।
bahraich news
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां थाना पयागपुर क्षेत्र की ग्राम सभा वैनी में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। महिला का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, मृतका की पहचान पूजा 28 वर्ष पत्नी उमेश निवासी ग्राम वैनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पूजा और उमेश की शादी को लगभग 12 वर्ष हो चुके थे। पूजा दो बच्चों की माँ थी। उसकी अचानक हुई मौत से गांव में सनसनी फैल गई है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पूजा का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय थाना पयागपुर की टीम फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंची और साक्ष्यों को एकत्र किया। जानकारी के मुताबिक, 28 वर्ष पत्नी उमेश निवासी ग्राम वैनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पूजा और उमेश की शादी को लगभग 12 वर्ष हो चुके थे। पूजा दो बच्चों की माँ थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस जुटी जांच में, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, थाना प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों और पति से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
नाबालिग से अश्लील डिमांड और धमकी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
हरदोई अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा बरामद, बच्चे को चुराने वाली महिला गिरफ्तार, पूछताछ जारी