

हरदोई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जहां उन्होंने कुछ ही घंटों में खोए हुए नवजात शिशु को बरामद कर लिया है। कैसे ? पढ़ें पूरी खबर
चोरी का बच्चा बरामद
हरदोई: हरदोई के जिला महिला अस्पताल से चोरी किए गए 6 दिन के बच्चे को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही बच्चे को चुराने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने बच्चे को किस उद्देश्य से चोरी किया।
पुलिस इन पहलुओं पर कर रही है छानबीन
क्या महिला बच्चे को बेचना चाहती थी या फिर उसे अन्य किसी उद्देश्य से चोरी किया गया था और इस चोरी में और कौन कौन शामिल था या किसके कहने पर बच्चा चोरी की घटना को महिला ने अंजाम दिया था। इन सभी पहलुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि हरदोई के जिला महिला अस्पताल से आज सुबह 3 बजे चोरी किए गए बच्चे की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने कुछ ही घंटे में चोरी किए गए बच्चे को बरामद कर लिया है और चोरी करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की हरियावां थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव के रहने वाले शिवाकांत दीक्षित की पत्नी को बीते 19 जून को ऑपरेशन के द्वारा एक बेटा पैदा हुआ था।
इसके बाद वह जिला महिला अस्पताल में ही भर्ती थी लेकिन कल शाम को बच्चों को अलग रूम में शिफ्ट कर दिया गया था। इस दौरान बच्चों की देखभाल के लिए वहां पर उनके परिजन मौजूद थे। ऐसे में चोरी बच्चे की नानी देर रात तक उसकी देखभाल कर रही थी लेकिन उन्हें नींद आ गई और वह सो गई। इस दौरान सुबह जब उनकी आंख खुली तो उन्होंने देखा कि बच्चा वहां से गायब था।
पुलिस ने कई टीमें बनाकर की जांच पड़ताल
तत्काल उन्होंने अन्य परिजनों को मामले की सूचना दी और अस्पताल स्टाफ से जानकारी की लेकिन बच्चों के बारे में कोई पता नहीं चला तब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और पूरा मामला पुलिस को बताया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और कई टीमें बनाकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस महिला से कर रही है पूछताछ
इस दौरान पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाली महिला को फर्दापुर से गिरफ्तार किया जिसके पास से चोरी किए गए बच्चे को सकुशल पुलिस ने उसकी मां को सौंपा। बता दे कि महिला किसी निजी अस्पताल में कार्यरत है हालांकि बच्चा उसने क्यों चोरी किया इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने बच्चों को कि नियत से चोरी किया था क्या वह बच्चे को बेचना चाहती थी या फिर किसी अन्य के इशारे पर बच्चे को चोरी किया था।
बच्चा चोरी मामले पर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन का कहा कि पुलिस को जैसे ही बच्चा चोरी होने की सूचना मिली तो पुलिस ने तुरंत कई टीमें बनाकर बच्चे को सकुशल बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिया। इस दौरान प्रकाश में आया कि किसी महिला द्वारा बच्चे को चोरी किया गया है। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस उस महिला तक पहुंची और बच्चे को बरामद करते हुए महिला को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम को किया सम्मानित
बच्चा चोरी करने वाली महिला किसी निजी अस्पताल में कार्यरत है बच्चा चोरी के पीछे का क्या मकसद था इन सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल चल रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी किए गए बच्चे को कुछ ही देर में बरामद करने वाली पुलिस टीम को उनके द्वारा ₹25000 रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
अस्पताल सुरक्षा पर खड़ें हुए सवाल
हालांकि जिला महिला अस्पताल में सुरक्षा मानकों का किस तरह है ध्यान रखा जाता है इस घटना से इसकी पोल खुल गई है। अस्पताल के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, स्टाफ मौजूद है और बाहर सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात हैं। फिर भी इस तरह बच्चा चोरी की घटना अपने आप में एक सवाल पैदा करती है। और जिम्मेदारों की कार्यशाली पर सवालिया निशान लगाती है।