

जिले में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। सरेआम युवक को घेरकर पीटने की घटना सामने आई है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दबंगों के हौसले बुलंद
कानपुर देहात: जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र से एक और दबंगई का मामला सामने आया है। जिसमें दबंग युवकों ने एक युवक की सरेआम पिटाई कर दी। तेज रफ्तार बाइक चलाने का विरोध करना उस युवक को भारी पड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद हमलावरों ने उसे निशाना बनाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और तीन बाइकों को बरामद किया।
तेज रफ्तार बाइक का किया था विरोध
घटना छतरसा गांव की है, जहां बुधवार को दो युवक तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे। गांव के भानू सिंह गौर ने जब इन युवकों को धीरे चलाने की सलाह दी तो यह बात उन्हें नागवार गुज़री। युवकों ने इसे रंजिश समझ लिया और बदला लेने की नीयत से अगले दिन यानी गुरुवार को तीन बाइक पर सवार होकर गांव में पहुंचे। उनका उद्देश्य भानू को पीटना था लेकिन ग्रामीणों के आने से हमलावर मौके से फरार हो गए।
हमलावरों ने किया पथराव
भानू सिंह गौर ने बताया कि वह अपने साथी आकाश के साथ झींझक जा रहे थे, तभी आरोपियों ने उन्हें रास्ते में ईंट भट्ठा के पास पथराव कर दिया। किसी तरह भानू और आकाश बाइक दौड़ाकर वहां से भागे, लेकिन करियाझाला मोड़ पर हमलावरों ने उनका पीछा किया और चार बाइकों पर करीब आधा दर्जन युवक उन्हें घेरने में कामयाब हो गए। भानू ने बताया कि एक हमलावर बाइक लेकर भाग निकला, जबकि बाकी युवक तीन बाइक छोड़कर मौके से पैदल फरार हो गए।
पुलिस ने तीन बाइकों को किया बरामद
मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से तीन बाइकों को बरामद किया और अब हमलावरों की तलाश की जा रही है। इस बीच पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
पुलिस ने मामले की जांच की
इस घटना के बारे में झींझक चौकी पर तैनात दरोगा ब्रजमोहन यादव ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों से जानकारी ली और मामले का निपटारा करने के लिए लिखित समझौता करवा लिया गया है। हालांकि, पुलिस इस घटना की जांच पूरी तरह से कर रही है और अगर भविष्य में किसी प्रकार की सख्ती की जरूरत पड़ी तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।