

बदायूं के लौड़ाबहेड़ी गांव में 23 वर्षीय भूपेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने उसकी पत्नी राजकुमारी और युवक बलवीर पर गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद पत्नी फरार है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है।
Badaun (Uttar Pradesh): जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव लौड़ाबहेड़ी में बुधवार देर शाम 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी और एक अन्य युवक पर गला घोंटकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान भूपेंद्र (23) पुत्र छोटे लाल निवासी लौड़ाबहेड़ी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने गांव के एक डॉक्टर को बुलाया, जिसने स्थिति गंभीर देखते हुए तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। परिवारजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
Stock Market: यूएस फेड की ब्याज दर कटौती से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी,क्या करे इन्वेस्टर्स?
भूपेंद्र के चचेरे भाई प्रमोद और बहन गुंजन ने बताया कि मृतक की पत्नी राजकुमारी का मोहल्ले के ही बलवीर नामक युवक से संबंध था। आठ–नौ महीने से परिवारजन कई बार दोनों को फोन पर बात करते पकड़ चुके थे, लेकिन राजकुमारी ने समझाने के बावजूद संबंध खत्म नहीं किए। परिजनों का आरोप है कि राजकुमारी अन्य लड़कों से भी बात किया करती थी और उसके घर पर अक्सर कुछ लड़के आते-जाते रहते थे।
भूपेंद्र खेती-बाड़ी करता था। करीब 12 दिन पहले वह अपनी पत्नी के साथ काम की तलाश में गुड़गांव गया था। काम न मिलने पर दोनों बुधवार सुबह ही वापस बदायूं लौटे। वहीं, गुड़गांव में भी फोन पर बातचीत को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। भूपेंद्र ने पत्नी का मोबाइल तोड़ दिया था, जिससे राजकुमारी नाराज चल रही थी।
मृतक की आठ वर्षीय बहन गुंजन ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाला खुलासा किया। उसका कहना है कि शाम करीब पांच बजे घर में भाभी राजकुमारी और बलवीर मौजूद थे। उसी दौरान दोनों ने मिलकर उसके भाई भूपेंद्र के गले में फंदा डालकर बेरहमी से हत्या कर दी। गुंजन ने यह भी बताया कि राजकुमारी ने उसका मुंह दबा दिया था ताकि वह किसी से कुछ कह न सके।
घटना के बाद से मृतक की पत्नी राजकुमारी फरार बताई जा रही है। भूपेंद्र का एक दो वर्षीय बेटा और आठ साल की बहन गुंजन है, जो अब सदमे में हैं।
Badau Accident: बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा, मासूम की चीख से दहला गांव
सूचना पाकर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर पत्नी राजकुमारी और बलवीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।