Stock Market: यूएस फेड की ब्याज दर कटौती से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी,क्या करे इन्वेस्टर्स?

यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में 0.25% कटौती से भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह विदेशी निवेशकों को आकर्षित करेगा और भारतीय मुद्रा को मजबूती देगा।

Updated : 18 September 2025, 2:38 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को अमेरिकी केंद्रीय बैंक (यूएस फेड) द्वारा ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने के फैसले के बाद आज गुरुवार को जोरदार तेजी देखी गई। सेंसेक्स 400 अंक ऊपर खुला तो वहीं निफ्टी ने भी 100 अंकों की शुरुआती बढ़त दर्ज की। खासकर आईटी सेक्टर के प्रमुख कंपनियों जैसे इन्फोसिस और विप्रो के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत तक उछाल आया।

यूएस फेड ने 0.25% की कटौती कर बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदें

यूएस फेड ने अपने बेंचमार्क ब्याज दर को 4.25 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत कर दिया है। यह कटौती बाजार की उम्मीद के अनुरूप थी और फेड ने संकेत दिए हैं कि आगे भी परिस्थितियों के आधार पर ब्याज दरों में और कमी हो सकती है। यूएस फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि आने वाले आंकड़ों और आर्थिक स्थिति के आधार पर नीतिगत फैसले लिए जाएंगे।

US Fed Stock Market

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

भारतीय बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि फेड की इस नीति से विदेशी निवेशकों का भारत में निवेश बढ़ेगा। एक्सिस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पल्वानिया के अनुसार, इस फैसले से न केवल शेयर बाजार बल्कि भारतीय रुपये की मजबूती भी संभव है।

ब्याज दरों में कटौती से बढ़ सकती है बॉन्ड की वैल्यू

निवेशक इस माहौल में सतर्कता बरतें। जापान की ब्रोकिंग फर्म नोमुरा ने कहा है कि इस साल और भी 0.25 प्रतिशत की कटौती हो सकती है, जिससे बाजार में और उत्साह आएगा। वहीं इंडिया बॉन्ड्स डॉट कॉम के सह-संस्थापक विशाल गोयंका के अनुसार, यह वक्त बॉन्ड में निवेश के लिए भी अनुकूल है, क्योंकि ब्याज दरों में कटौती से बॉन्ड की वैल्यू बढ़ सकती है।

Stock Market: फेड रेट कटौती की उम्मीद के बीच शेयर बाजार में हल्की गिरावट, वैश्विक संकेतों पर निवेशकों की निगाहें

इसलिए निवेशकों को चाहिए कि वे अपनी निवेश रणनीति में विविधता बनाए रखें और बेहतर रिटर्न के लिए शेयर और बॉन्ड दोनों पर नजर रखें। बाजार में आने वाले दिनों में उतार-चढ़ाव संभव है, इसलिए दीर्घकालिक निवेश और जोखिम प्रबंधन पर ध्यान देना जरूरी है।

Stock Market: इस शेयर में धमाकेदार उछाल, एक दिन में 19% बढ़त और पांच साल में 965% रिटर्न

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें, डाइनामाइट न्यूज़ पैसा लगाने की सलाह कभी भी नहीं देता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 September 2025, 2:38 PM IST

Advertisement
Advertisement