Stock Market: फेड रेट कटौती की उम्मीद के बीच शेयर बाजार में हल्की गिरावट, वैश्विक संकेतों पर निवेशकों की निगाहें

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि अमेरिकी फेड की दरों पर बैठक शुरू हो गई है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों इंडेक्सों में सतर्कता दिखी और तकनीकी चार्ट अनिश्चित ट्रेंड का संकेत दे रहे हैं। निवेशक फेड के फैसले और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर नजर बनाए हुए हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 September 2025, 9:38 AM IST
google-preferred

Mumbai: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट के साथ कारोबार की समाप्ति हुई। यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब वैश्विक निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर संभावित फैसले पर नजर टिकाए बैठे हैं। साथ ही भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे निवेशक सतर्क रुख अपनाए हुए हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल भारतीय बाजार "कंसोलिडेशन फेज" में है और जब तक कोई बड़ा आर्थिक या नीतिगत संकेत नहीं आता, तब तक ऐसी ही हलचल बनी रह सकती है।

सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की गिरावट

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 118.96 अंक या 0.14% गिरकर 81,785.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स में 44.80 अंक यानी 0.18% की गिरावट देखी गई और यह 24,992.30 के स्तर पर बंद हुआ। दोनों प्रमुख सूचकांकों में यह गिरावट मामूली रही, लेकिन यह दर्शाती है कि बाजार फिलहाल किसी स्पष्ट दिशा में नहीं है।

शेयर बाजार में हल्की गिरावट

तकनीकी दृष्टिकोण से बाजार की चाल

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटा रिवर्सल कैंडल बनाया है। यह संकेत देता है कि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि निफ्टी के लिए 25,150 का लेवल एक अहम रजिस्टेंस है और जब तक यह स्तर पार नहीं होता, तब तक बाजार की दिशा स्पष्ट नहीं हो सकती।

शेयर बाजार में सुस्ती: निगाहें भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर टिकीं, घरेलू बाजार में धीमी शुरुआत की संभावना

फेडरल रिजर्व की बैठक पर नजर

सोमवार से अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की दो दिवसीय बैठक शुरू हो चुकी है, जिसमें ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की संभावना जताई जा रही है। यदि फेड द्वारा यह कदम उठाया जाता है, तो यह बाजार के लिए सकारात्मक संकेत हो सकता है, खासकर उन उभरते बाजारों के लिए जहां महंगाई नियंत्रण में है और ब्याज दरों में नरमी की उम्मीद बनी हुई है।

अमेरिका में तेजी

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ। Dow Jones 49.23 अंक या 0.11% चढ़कर 45,883.45 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 30.99 अंक यानी 0.47% की तेजी रही और यह 6,615.28 पर बंद हुआ। वहीं, टेक्नोलॉजी-हैवी Nasdaq Composite 207.65 अंक यानी 0.94% बढ़कर 22,348.75 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

ग्लोबल पॉजिटिव सेंटिमेंट्स के बीच भारतीय शेयर बाजार में हलचल, बीते सप्ताह फायदे में रहा सेंसेक्स-निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी में भी हल्की गिरावट

मंगलवार को प्री-ओपन सेशन में गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) में भी मामूली गिरावट देखी गई। यह NSE IX पर 3 अंक की गिरावट के साथ 25,161 पर ट्रेड कर रहा था। यह संकेत देता है कि मंगलवार को भी भारतीय बाजार नरमी के साथ खुल सकते हैं।

Location :