

बीते सप्ताह मामूली उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार लाभ में रहा। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से इस सप्ताह की शुरुआत में तेज़ी की उम्मीद है। सेंसेक्स-निफ्टी में रौनक के चलते निवेशकों ने अच्छी कमाई की।
भारतीय शेयर बाजार में हलचल
New Delhi: भारतीय शेयर बाजार बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मामूली उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ, लेकिन समग्र रूप से हफ्ता सकारात्मक रहा। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स मात्र 7.25 अंक की गिरावट के साथ 80,710.76 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 6.70 अंक की हल्की बढ़त लेकर 24,741 पर क्लोज हुआ। हालांकि पूरे कारोबारी सप्ताह की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाभ में रहे और निवेशकों ने अच्छी कमाई की।
पूरे सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली। BSE का सेंसेक्स कुल 901.11 अंक यानी 1.12% की बढ़त दर्ज करते हुए मजबूत स्थिति में रहा, वहीं NSE का निफ्टी 314.15 अंक या 1.28% उछलकर निवेशकों को मुनाफा दे गया। बाजार में यह सकारात्मक रुख मुख्य रूप से विदेशी संकेतों, मजबूत कॉरपोरेट अर्निंग्स और चुनिंदा सेक्टरों में निवेशकों की दिलचस्पी के कारण बना रहा।
शेयर बाजार: निफ्टी में बनी तेजी की उम्मीद, 25 हजार पार होते ही खुल सकता है नया रास्ता
शुक्रवार को बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई थी लेकिन बाद में मुनाफावसूली के चलते उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में सेंसेक्स 7.25 अंक लुढ़ककर 80,710.76 पर और निफ्टी 6.70 अंक बढ़कर 24,741 पर बंद हुआ। यह बाजार की मजबूती और निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है कि हल्की गिरावट के बावजूद सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ सकता है। एशिया के प्रमुख बाजारों में शानदार तेजी देखी गई है। जापान का निक्केई इंडेक्स 700 अंक की उछाल के साथ 43,700 के ऊपर कारोबार करता दिखा। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 35 अंक चढ़कर 25,453.50 पर पहुंचा। साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी तेजी के साथ 3,206.34 पर ट्रेड कर रहा है।
भारतीय शेयर बाजार में हलचल
भारत के लिए महत्वपूर्ण गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी के संकेत दिए हैं। यह इंडेक्स अपने पिछले बंद 24,825.50 के मुकाबले उछलकर 24,931.50 पर ओपन हुआ और थोड़ी ही देर में 24,944.50 तक पहुंच गया। इससे यह संकेत मिलता है कि भारतीय बाजार भी सप्ताह की शुरुआत तेज़ी के साथ कर सकते हैं।
Stock Market: शेयर बाजार के लिए मॉक ट्रेडिंग सत्र, ब्रोकर और यूजर्स के लिए प्रशिक्षण का मौका
हालांकि ग्लोबल बाजारों में ज्यादातर पॉजिटिव सेंटिमेंट है, लेकिन अमेरिकी शेयर बाजार बीते सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए। डाउ जोन्स में 220.43 अंकों की गिरावट आई और यह 45,400.86 पर बंद हुआ। नास्डैक कंपोजिट भी मामूली गिरावट के साथ 21,700.39 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 20.58 अंक टूटकर 6481.50 पर बंद हुआ। हालांकि, अमेरिकी बाजारों की यह कमजोरी फिलहाल भारतीय बाजार पर ज्यादा असर डालती नहीं दिख रही।
बीते सप्ताह बाजार पूंजीकरण के आधार पर सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा देखा गया। बजाज फाइनेंस की वैल्यू ₹37,961 करोड़ बढ़कर ₹5,83,451 करोड़ हो गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप ₹23,344 करोड़ बढ़कर ₹18,59,768 करोड़ तक पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक के एमकैप में ₹17,580 करोड़ की बढ़ोतरी हुई और यह ₹14,78,444 करोड़ हो गया।
पिछले हफ्ते की स्थिरता और वैश्विक बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों के आधार पर इस सप्ताह की शुरुआत तेज़ी के साथ हो सकती है। हालांकि अमेरिकी बाजारों की कमजोरी को लेकर सतर्क रहना जरूरी है, लेकिन घरेलू स्तर पर मजबूत कंपनियों के आंकड़े और विदेशी निवेशकों की रुचि बाजार में मजबूती बनाए रखने में मददगार हो सकती है।