

बीते हफ्ते निफ्टी सीमित दायरे में ट्रेड हुआ लेकिन अंत में 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ 24,700 के करीब बंद हुआ। आनंद राठी ग्रुप के टेक्निकल विश्लेषक जिगर एस पटेल के अनुसार 24,400 का स्तर अहम सपोर्ट बना हुआ है। 25,000 के ऊपर क्लोजिंग मिलने पर बाजार 25,400 की ओर बढ़ सकता है।
Mumbai: भारतीय शेयर बाजारों में बीते हफ्ते के अंत में हल्की लेकिन स्थिर तेजी देखने को मिली। निफ्टी 50 इंडेक्स लगभग 1% की बढ़त के साथ 24,700 के स्तर के करीब बंद हुआ। इस दौरान बाजार ने सीमित दायरे में ट्रेडिंग की, लेकिन तकनीकी चार्ट्स में लचीलापन (resilience) दिखा। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यदि निफ्टी 25,000 के ऊपर ठहरता है तो नई तेजी की शुरुआत हो सकती है।
बीते हफ्ते निफ्टी लगभग 500 अंकों के दायरे में ही घूमता रहा, जो दर्शाता है कि बाजार फिलहाल बड़े घरेलू या वैश्विक ट्रिगर्स की कमी से जूझ रहा है। बावजूद इसके, इंडेक्स ने पॉजिटिव बायस के साथ प्रदर्शन किया।
Today Gold & Silver Price: चांदी की कीमत 1.28 लाख रुपये प्रति किलो, सोना भी हुआ महंगा
आनंद राठी ग्रुप के इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल के मुताबिक निफ्टी की तकनीकी स्थिति मजबूत बनी हुई है और बाजार एक constructive bias के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए 24,400-24,350 का ज़ोन बेहद अहम सपोर्ट बना हुआ है। इस स्तर को पिछले कुछ हफ्तों में कई बार टेस्ट किया गया है और यह पिछले स्विंग लो के साथ मेल खाता है।
पटेल के अनुसार निफ्टी के लिए 24,900 से 25,000 का क्षेत्र एक मजबूत रेज़िस्टेंस ज़ोन बना हुआ है। यदि इंडेक्स इस रेंज को decisively तोड़ता है तो अगला लक्ष्य 25,150 और फिर 25,400 हो सकता है। 25,000 से ऊपर की क्लोजिंग निफ्टी को एक नई तेजी के दौर में ले जा सकती है। जब तक यह ब्रेकआउट नहीं होता, बाजार इसी रेंज में बना रह सकता है। यानी 24,400 से 25,000 के दायरे में, लेकिन हल्के सकारात्मक रुख के साथ।
शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को सलाह है कि वे 24,400 का स्टॉपलॉस मानकर ट्रेडिंग करें। लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह समय पोर्टफोलियो को रिव्यू करने और मजबूत सेक्टर्स में निवेश करने का है। ब्रेकआउट ट्रेडर्स 25,000 के ऊपर निर्णायक क्लोजिंग का इंतजार करें।
ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम हो सकता है। अगर निफ्टी 25,000 का स्तर पार करता है, तो बाजार में नई तेजी का दौर शुरू हो सकता है। लेकिन अगर यह लेवल नहीं टूटता तो बाजार फिर से अपने पुराने दायरे में समायोजित हो सकता है।