

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हालिया जीएसटी कटौती का फायदा ग्राहकों को देने का एलान किया है। Fortuner से लेकर Glanza तक गाड़ियों की कीमत में 3.49 लाख तक की गिरावट की गई है। त्योहार से पहले यह कदम ग्राहकों के लिए राहत और डीलरशिप्स के लिए बूस्ट साबित हो सकता है।
Fortuner
New Delhi: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर भारी-भरकम कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने यह कदम हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती के चलते उठाया है, जिससे देशभर के ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा। यह घोषणा उस वक्त आई है जब देश में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, जिससे यह फैसला ग्राहकों के लिए डबल खुशी बन गया है।
Tata Motors की Land Rover में ऐसा क्या हुआ? थम गई पूरी कंपनी, कर्मचारी नहीं जा रहे ऑफिस
टोयोटा ने स्पष्ट किया है कि गाड़ियों की नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। कंपनी ने कहा है कि ग्राहक अब Fortuner, Innova Crysta, Hycross और Glanza जैसे तमाम लोकप्रिय मॉडल्स पर 85,300 रुपये से लेकर 3.49 लाख रुपये तक की बचत कर सकेंगे।
प्रीमियम सेगमेंट में सबसे बड़ी राहत
टोयोटा की फ्लैगशिप एसयूवी Fortuner पर सबसे ज्यादा 3.49 लाख रुपये की कटौती की गई है। वहीं Legender मॉडल अब 3.34 लाख रुपये सस्ता हो गया है। पिकअप SUV Hilux की कीमत में 2.52 लाख रुपये, Vellfire पर 2.78 लाख रुपये और Camry जैसी लग्जरी सेडान पर 1.01 लाख रुपये तक की राहत दी गई है।
Tata Motors ने घटाई अपनी गाड़ियों की कीमत, 65 हजार से 1.55 लाख तक मिलेगी राहत, जानें क्यों
मिड-साइज और पॉपुलर मॉडल्स भी हुए सस्ते
टोयोटा की लोकप्रिय एमपीवी Innova Crysta पर 1.80 लाख रुपये, Hycross पर 1.15 लाख रुपये, और कॉम्पैक्ट SUV Taisor पर 1.11 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। इन मॉडल्स की लोकप्रियता को देखते हुए, कीमतों में यह गिरावट ग्राहकों के लिए बड़ा आकर्षण बन सकती है।
एंट्री लेवल ग्राहकों के लिए खुशखबरी
जो ग्राहक बजट सेगमेंट में वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं, उनके लिए भी अच्छी खबर है। टोयोटा Glanza, जिसे मारुति बलेनो का रिबैज्ड वर्जन माना जाता है, अब 85,300 रुपये तक सस्ती मिल रही है। वहीं, मारुति अर्टिगा पर आधारित टोयोटा Rumion पर 48,700 रुपये और हाइब्रिड SUV Urban Cruiser Hyryder पर 65,400 रुपये तक की कटौती की गई है।
GST दरों में बदलाव का असर
जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में एक अहम फैसला लेते हुए छोटी और मिड-साइज गाड़ियों की टैक्स दरों में कटौती की है। 1,200 सीसी से कम के पेट्रोल इंजन और 1,500 सीसी तक के डीज़ल इंजन वाली गाड़ियां (जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है) अब 28% की जगह 18% जीएसटी स्लैब में आ गई हैं। वहीं, बड़ी और लग्जरी गाड़ियों पर 40% जीएसटी लागू होगा, जो पहले लगभग 50% (28% + सेस) था।