JLR ने टाली इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग: जानें Range Rover Electric और Jaguar Electric कब होंगी लॉन्च, क्या है कारण
टाटा मोटर्स की लग्ज़री कार ब्रांड Jaguar Land Rover (JLR) ने अपनी दो बड़ी इलेक्ट्रिक गाड़ियों Range Rover Electric और Jaguar Electric की लॉन्चिंग को टाल दिया है। पहले इनकी डिलीवरी 2025 के अंत तक तय थी, लेकिन अब कंपनी ने साफ किया है कि ये गाड़ियां 2026 की शुरुआत से पहले नहीं आएंगी। लॉन्च में देरी की वजह लॉन्ग टर्म टेस्टिंग, वैश्विक आर्थिक दबाव और अमेरिका की इंपोर्ट ड्यूटी है।