Sports: IPL टाइटल प्रायोजक की होड़ में टाटा, अनएकेडमी और ड्रीम 11

टाटा समूह ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल प्रायोजक बनने के लिए ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ (ईओआई) जमा कर दिया है इसके साथ ही कई कंपनियों के बीच इस साल चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो की जगह लेने की होड़ होने लगी है। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 August 2020, 7:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के लिए टाइटल प्रायोजक की होड़ में टाटा समूह, अग्रणी शैक्षिक कोचिंग समूह अनअकैडमी और फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 शामिल हो गए हैं। चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो के आईपीएल के टाइटल प्रायोजन से इस साल हटने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) नए टाइटल प्रायोजक की तलाश में है।

बीसीसीआई ने 10 अगस्त को आईपीएल 2020 के टाइटल प्रायोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। आईपीएल के 13वें सत्र को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। आईपीएल 2020 के टाइटल अधिकार 18 अगस्त से 31 दिसम्बर 2020 तक के लिए होंगे।

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

जानकारी के मुताबिक योग गुरू बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि भी इस दौड़ में शामिल है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इसकी ऑफिशियल जानकरी नहीं दी है।